राज एक्सप्रेस। हम से ज्यादातर लोग Facebook और Instagram पर आने वाले ऐड से परेशान होते हैं। क्योंकि, वह कोई भी कंटेंट को देखने का मज़ा कीसरकिरा कर देते हैं। ऐसे में इस मजे को बरकरार रखने के लिए Meta अपना नया प्लान लेकर आया है। Meta ने अपने नए प्लान के तहत Facebook और Instagram के लिए पेड सर्विस प्रदान करने की घोषणा कर दी है। इन पैड सर्विसेज के माध्यम से यूजर्स को एड फ्री कंटेंट देखने का मौका मिलेगा। हालांकि, यूजर्स को इसके लिए कुछ पैसों का भुगतान करना होगा। यह राशि 880 रुपये से लेजर 1100 रुपये तक की हो सकती है।
पैड सब्सक्रिप्शन प्लान :
दरअसल, Meta ने अपनी नई पेड़ सर्विस लॉन्च कर दी है। जो फिलहाल सिर्फ यूरोपियन यूनियन के देशों के लिए पेश की गई है। इस पेड़ सर्विस के माध्यम से हर तरह का कंटेंट बिना ऐड के देखा जा सकता है। बता दें, Facebook और Instagram के लिए जारी किया गया यह पैड सब्सक्रिप्शन 18 वर्ष और उससे अधिक की उम्र के यूजर्स के लिए मान्य है। लेकिन बताया जा रहा है कि मेटा भारत में भी जल्द ही यह सुविधा जारी कर सकती है, जिसके तहत लोगों को शुल्क अदा कर एड फ्री कंटेंट देखने को मिलने वाला है।
इतना लगेगा चार्ज :
बताते चलें, इस सुविधा की जानकारी देते हुए कंपनी ने बताया है कि, यूरोपीय यूनियन के देशों में वेब ब्राउजर के जरिये वेब पर मेम्बरशिप 9.99 यूरो (लगभग 880 रुपये) प्रति माह और iOS और Android पर 12.99 यूरो (लगभग 1,100 रुपये) प्रति माह की कीमत में लॉन्च की गई है।
इन देशों में हुई लॉन्च :
इसके साथ ही मेटा ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि हमारे द्वारा यूरोपियन यूनियन देश के डेवलप हो रहे नियमों का पालन करने के लिए यह सुविधा लाई गई है इसके तहत ईयू, ईईए और स्विट्जरलैंड में एक नया मेम्बरशिप ऑप्शन हमारे द्वारा लाया गया है । यह प्लान इन्हीं देशों में रहने वाले यूजर्स के लिए लागू होगा और मेंबरशिप लेने के पश्चात उनकी जानकारी का प्रयोग विज्ञापनों के लिए बंद कर दिया जाएगा।
क्यों लिया फैसला :
Meta ने यह फैसला यूरोपीय यूनियन के देशों द्वारा दबाव बनाए जाने के बाद लिया है। यूरोपियन यूनियन के देशों ने कई बार यूजर्स के डाटा को लेकर Facebook और Instagram के प्रयोग को हानिकारक बताया गया था। इस बात को ध्यान में रख कर इसके लिए नए नियम लागू करने की बात भी सामने आई थी। इस खबर के बाद Facebook और Instagram का मालिकाना हक़ रखने वाली कंपनी Meta ने एड फ्री सर्विस देने का ऐलान किया है। जो की पेड होगा और अभी सिर्फ और सिर्फ यूरोपीय यूनियन के देशों के लिए ही होगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।