पुणे। आज भारत तेजी से डिजिटल हो रहा है , भारत में भी लोग डिजिटल लेन-देन को उच्च स्तर पर अपना रहे हैं, भारत पहले की तुलना में काफी स्मार्ट बन गया है, परन्तु इसी के साथ साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी में मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। पिछले कुछ एक सालो में ऐसे बहुत से मामले सामने आए हैं। वहीं, अब एक ऑनलाइन फ्रॉड से जुड़ा पुणे से सामने आया है।
क्या है मामला :
दरअसल, देश में ऑनलाइन फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हाल ही में पुणे के एक 61 वर्षीय बुजुर्ग के साथ 1.11 लाख रुपये का ऑनलाइन फ्रॉड हुआ है। इस मामले में हैकर्स ने बुजुर्ग को फर्जी नंबर से कॉल करके KYC अपडेट और एक्सटेंड कराने को बोला और बुजुर्ग इन फ्रॉड की बातों में आ गये और उन्होंने अपने बैंक अकाउंट से जुड़ी सभी डिटेल्स बता दी। बुजुर्ग ने बताया कि, हैकर्स ने SMS में आया नंबर बताने को कहा था, तो मैंने बता दिया। जब बुजुर्ग के अकाउंट से पैसे कट गए तब उन्होंने जाकर पूरा मामला पुलिस को बता कर मामला दर्ज करवाया।
एक और अन्य मामला :
बताते चलें, ऑनलाइन चल रही ठगी के चलते ही बैंक और RBI अपने ग्राहकों को SMS और ऐड के माध्यम से बार-बार समझाता है कि, इस तरह के किसी भी फ्राड से बचें, अपने बैंक की डिटेल्स की जानकारी किसी से शेयर मत करो, न ही किसी फ़ोन कॉल से बैंक कभी भी ग्राहक से बहुत निजी जानकारी मांगता है। इन सब के बाद भी लगातार इस तरह के मामले सामने आरहे हैं, पुणे वाले मामले से पहले शुक्रवार को भी एक ऐसा ही ऑनलाइन फ्रॉड का मामला सामने आया था। जिसमें एक व्यक्ति के अकाउंट से 1,96,393 रुपये निकलने का मामला दर्ज किया गया था।
हैकर्स ने निकाला नया तरीका :
आजकल तो हैकर्स ने ऐप के जरिये फ्रॉड करने का नया तरीका निकाल लिया है। इस तरीके में हैकर्स 'Quick Support App' नाम का एक ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल कर रहे हैं। हैकर्स यूजर्स को यह ऐप डाउनलोड करने के लिए बोलते हैं, फिर इस ऐप का सहारा लेकर हैकर्स बड़ी आसानी से ग्राहकों का बैंक अकाउंट खाली कर देते हैं। यदि आप इन हैकर्स से बचना चाहते हैं तो नीचे लिखी इन बातों का ध्यान रखें।
यदि आपके पास किसी का भी फर्जी कॉल और SMS आता है तो उस पर ध्यान न दें।
कोई भी डाउट होने पर अपने बैंक से संपर्क करें।
किसी को भी कॉल पर वॉलिट से जुड़ी जानकारी मत दें।
यदि आपको कोई KYC की वेलिडिटी बढ़ाने के लिए कॉल करे, तो उसे भी कोई जानकारी न दें।
KYC और वॉलिट वैलिडेशन का नाम लेकर यदि कोई आपको किसी भी प्रकार की ऐप्लिकेशन डाऊनलोड करने बोले तो न करें। कई बार यूजर्स सोचते हैं कि, एक एप्लीकेशन ही तो है, उससे क्या होगा लेकिन उस एक ऐप्लिकेशन से हैकर्स पूरा अकाउंट खाली कर देते हैं। क्योंकि, ऐप के यूजर्स के फोन में इंस्टॉल होते ही यूजर के फोन की स्क्रीन हैकर्स को दिखने लगती है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।