Meta ने जून 2022 में की Facebook और Instagram के कंटेंट के खिलाफ कार्रवाई

बहुचर्चित कंपनी मेटा (Meta) ने Facebook और Instagram के कंटेंट के खिलाफ कार्रवाई की है। कंपनी ने अपने दोनों प्लेटफॉर्म के कंटेंट के खिलाफ जून 2022 में की गई कार्रवाई की जानकारी दी है।
Meta ने की Facebook और Instagram के कंटेंट के खिलाफ कार्रवाई
Meta ने की Facebook और Instagram के कंटेंट के खिलाफ कार्रवाईSyed Dabeer Hussain - RE
Published on
2 min read

राज एक्सप्रेस। हर एप्लीकेशन कि लांचिंग के समय उस एप को लांच करने वाली कंपनी और सरकार कुछ नियम व शर्ते रखती है। जिन्हें उस ऐप और उसके यूजर्स को मानना ही पड़ता हैं। यदि किसी वजह से यूजर्स या एप इन नियमों का उल्लंघन करते हैं तो, कंपनी उनके अकाउंट को बिना किसी अनुमति के सस्पेंड या ब्लॉक या उसके द्वारा शेयर किए गए पोस्ट को हटा भी सकती है। भले वो कोई बड़ा नेता, सेलिब्रिटी हो या आम आदमी। ऐसा ही कुछ दुनियाभर में बहुचर्चित कंपनी मेटा (Meta) ने Facebook और Instagram के साथ किया है। कंपनी ने अपने दोनों प्लेटफॉर्म के कंटेंट के खिलाफ जून में की गई कार्रवाई की जानकारी दी है।

Facebook और Instagram के कंटेंट के खिलाफ की गई कार्रवाई :

दरअसल, Meta कंपनी द्वारा समय-समय पर अपने द्वारा की गई कार्रवाई से जुड़ी रिपोर्ट जारी की जाती है, जिसे मासिक अनुपालन रिपोर्ट भी कह सकती है। इस रिपोर्ट के आधार पर बहुत से खुलासे होते हैं। इन खुलासों के तहत इस बात की जानकारी भी मिलती है कि, कितने अकाउंट और कंटेंट के खिलाफ की गई। वहीं, अब Meta ने Facebook और Instagram के कंटेंट के खिलाफ की गई जून 2022 की कार्रवाई की मासिक अनुपालन रिपोर्ट जारी की है। सामने आई रिपोर्ट के अनुसार, Meta कंपनी ने जून 2022 में Facebook और Instagram प्लेटफॉर्म पर 22.8 मिलियन कंटेंट के खिलाफ कार्रवाई की। यह कार्रवाई किया गया कंटेंट स्पैम के रूप में टैग किया गया कंटेंट था। इस मामले में कंपनी ने एक बयान जारी कर जानकारी दी है।

Meta का बयान :

Meta कंपनी द्वारा जारी किए गए बयान में बताया गया कि, 'कंपनी ने Facebook और Instagram प्लेटफॉर्म पर 22.8 मिलियन कंटेंट के खिलाफ कार्रवाई की। फेसबुक पर अधिकांश सामग्री को 9.9 मिलियन द्वारा किए गए 'स्पैम' के रूप में टैग किया गया था। जबकि, अन्य 3.9 मिलियन कंटेंट हिंसा से जुड़ी सामग्री में आता है। इसके अलावा 2.5 मिलियन कंटेंट वयस्क नग्नता और 601 हजार कंटेंट आत्महत्या के रूप में टैग किये गए थे।' गौरतलब है कि, Facebook और Instagram प्लेटफॉर्म Meta के अधीन ही आते है। इसलिए इनके खिलाफ होने वाली कार्रवाई Meta द्वारा की जाती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com