Microsoft के सर्च इंजन में मिलेंगे कई सारे फीचर्स
Microsoft के सर्च इंजन में मिलेंगे कई सारे फीचर्सSocial Media

Microsoft के सर्च इंजन में मिलेंगे कई सारे फीचर्स

IT कंपनियों में शुमार 'Microsoft' (माइक्रोसॉफ्ट) का एक सर्च इंजन है। जिसमें यूजर्स को काफी शानदार फीचर्स मिलेंगे। इतना ही नहीं कंपनी ने अपने बिंग सर्च इंजन और एज ब्राउजर को लेकर भी बड़ा अपडेट दिया है।
Published on

राज एक्सप्रेस। आज देश-दुनिया में जब भी सर्च इंजन का नाम आता है तो, ज्यादातर लोगों के मन में गूगल (Google) का ही ख्याल आता है, लेकिन हम आपको बता दें, दुनियाभर की सबसे बड़ी IT कंपनियों में शुमार 'Microsoft' (माइक्रोसॉफ्ट) का भी एक सर्च इंजन है। जिसको कंपनी अब अपडेट करने जा रही है। इसके बाद यूजर्स को इस सर्च इंजन पर काफी शानदार फीचर्स मिलेंगे। इतना ही नहीं कंपनी ने अपने बिग सर्च इंजन और एज ब्राउजर को लेकर भी बड़ा अपडेट दिया है।

Microsoft ने दिए बड़े अपडेट :

दरअसल, टेक कंपनी Microsoft ने बड़े अपडेट देते हुए बिग सर्च इंजन और ब्राउजर एज में कई बड़े बदलाव कर दिए हैं। कंपनी ने इन दोनों ही सर्च टूल को पॉपुलर चैटबॉट चैटजीपीटी के फीचर्स से लेस कर दिया है। इतना ही नहीं कंपनी ने दावा किया है कि, 'बिंग के नए वर्जन के साथ यूजर्स को सटीक जवाब मिलेंगे। पहले की तुलना में और भी ज्यादा अच्छे रिजल्ट देखने को मिलेंगे, क्योंकि यह चैटजीपीटी की तकनीक पर तैयार किया गया है। एक बार सवाल पूछे जाने के बाद अगर यूजर को इससे जुड़ी दूसरी बातों को जानने की इच्छा होती है तो वह चैट आइकन पर टैप कर और अधिक प्वाइंटर्स को जोड़ सकता है।' बता दें, पिछले काफी समय से मार्केट में चैटजीपीटी को लेकर चर्चा चल रही थी।

कंपनी का दावा :

Microsoft द्वारा दिए गए अपडेट में कंपनी ने एक और बड़ा दावा यह भी किया है कि, 'नए बदलाव के बाद यूजर को सारी बेसिक जानकारियां आसानी से एक ही बार में उपलब्ध हो जाएंगी। यहां तक कि उन्हें इसके लिए अलग से वेबसाइट खोलने की जरूरत नहीं पड़ेगी।' बिंग के नए वर्जन को लेकर कंपनी ने बताया है कि, 'बिंग यूजर्स के लिए चैटजीपीटी की तरह कंटेंट भी जनरेट कर सकेगा। अब यूजर्स को एज ब्राउजर बिंग साइड बार के साथ मिलेगा। किसी वेबसाइट पर विजिट करने के दौरान साइड बार के साथ और जानकारियां प्राप्त की जा सकेंगी।'

Microsoft के अध्यक्ष का कहना :

Microsoft के अध्यक्ष और CEO सत्या नडेला (Satya Nadella) ने कहा, "एआई सभी सॉफ्टवेयर श्रेणी को मौलिक रूप से बदल देगा, जो सभी की सबसे बड़ी श्रेणी - खोज से शुरू होती है। आज, हम लोगों को खोज और वेब से अधिक प्राप्त करने में मदद करने के लिए एआई कोपिलॉट और चैट द्वारा संचालित बिंग और एज लॉन्च कर रहे हैं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com