आंध्र प्रदेश को भी मिली Jio True 5G सर्विस की सौगात, कंपनी ने की रोलआउट
Jio True 5G Service launched : देश के बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने कंपनियों के दम पर पूरे भारत में अपना वर्चस्व बड़े स्तर पर स्थापित किया है। आज शायद ही ऐसा कोई सेक्टर होगा, जिसमें उनकी कंपनियां अपनी सेवा नहीं दे रही हों। उनकी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने इसी साल दिवाली के मौके पर अपनी 'ट्रू-5जी सेवा' (Jio True 5G Service) लॉन्च की थी। इसके बाद एक-एक करके यह कुछ और राज्यों में भी शुरू की गई है। इस प्रकार अब कंपनी की यह सेवा कई शहरों तक पहुंच चुकी है। हालांकि, अब भी बहुत से राज्य ऐसे हैं, जहां इस सेवा को शुरू नहीं किया गया है, लेकिन अब कंपनी की यह सेवा इस राज्य में और शुरू कर दी गई है।
Jio True 5G सेवा हुई इस राज्य में भी शुरू :
दरअसल, 'रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड' (Reliance Jio) की Jio ट्रू 5G की सर्विस काफी महीनों से लगातार चर्चा में है। इसके बाद इसे दिवाली पर लॉन्च किया गया था। इसके बाद यह एक-एक करके कई राज्यों में भी लॉन्च होती जा रही है। हालांकि, यह सेवा जिन राज्यों में भी शुरू की गई है, उनमें कुछ-कुछ स्थानों पर ही इस सेवा की शुरुआत की गई है। वहीं, ये साल खत्म होने से पहले आज यानी 27 दिसंबर को आंध्र प्रदेश को भी Jio True 5G सर्विस की सौगात मिल गई है। फिलहाल, आंध्र प्रदेश के भी सभी जिलों में इस सेवा की शुरुआत नहीं की गई है।
आंध्र प्रदेश में कहां-कहां शुरू हुई सेवा ?
बताते चलें, आंध्र प्रदेश में Reliance Jio द्वारा शुरू की गई Jio True 5G की सर्विस तिरुमाला, विशाखापत्तनम, विजयवाड़ा और गुंटूर शहरों में शुरू की गई है। बता दें, वर्तमान समय में सिर्फ गुजरात ही एक ऐसा राज्य है जहां यूजर्स हर एक जिले में Jio की True 5G की सर्विस का लाभ ले रहे हैं। इसके अलावा इससे पहले हाल ही में कंपनी ने अपनी Jio True 5G की सर्विस केरल में भी रोलआउट की थी। इस प्रकार यदि देखा जाए तो, कंपनी अब तक अपनी Jio True 5G सर्विस को देशभर के एक दर्जन से ज्यादा शहरों में शुरू कर चुकी है।
गौरतलब है कि, Jio True 5G की सर्विस के तहत युजर्स मात्र 239 रुपये या इससे कुछ अधिक का भुगतान करके रिचार्ज करने पर इस सर्विस का लाभ ले सकते हैं। Jio ने अपनी Jio True 5G सर्विस की शुरुआत सबसे पहले मुंबई, दिल्ली, कोलकता, चैन्नई, वाराणसी, नाथद्वारा, हैदराबाद और बेंगलुरु से की थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।