Instagram पर लगा 32.7 अरब रुपये का जुर्माना
Instagram पर लगा 32.7 अरब रुपये का जुर्माना Social Media

आयरलैंड सरकार ने इस कारण के चलते Instagram पर लगाया 32.7 अरब रुपये का जुर्माना

आयरलैंड की सरकार के आदेश पर डाटा निजता नियामक ने सोशल नेटवर्क इंस्टाग्राम (Instagram) पर 32.7 अरब रुपये यानी कि 405 मिलियन यूरो का जुर्माना लगाया है।
Published on

राज एक्सप्रेस। किसी देश में किसी भी सोशल मीडिया ऐप को चलाने की अनुमति देश की सरकार द्वारा दी जाती है। इसलिए सरकार इनके लिए नियम भी निर्धारित करती है। यदि कोई भी सोशल मीडिया ऐप किसी तरह के नियमों का उल्लंघन करती है तो, उस देश की सरकार जब चाहे तब उसके खिलाफ एक्शन ले सकती है। चाहे वह अकॉउंट ब्लॉक करना हो या ऐप पर जुर्माना लगाना हो। इसके बाद उस ऐप को सरकार के आदेश मानने पड़ते हैं। वहीं, अब आयरलैंड की सरकार के आदेश पर डाटा निजता नियामक ने सोशल नेटवर्क इंस्टाग्राम (Instagram) पर जुर्माना लगाया है।

Instagram पर लगा जुर्माना :

आज इंस्टाग्राम (Instagram) लाखों-करोड़ो लोगों के दिलों पर राज करने वाली सोशल मीडिया एप के तौर पर जानी जाती है। Instagram को हर देश में काफी लोकप्रियता मिली है। वहीं, अब इस पर आरोप लगे है कि, वह बच्चों के डेटा की सुरक्षा में गड़बड़ी कर रहा है और इसी पाई गई गड़बड़ी के चलते आयरलैंड के डेटा निजता नियामक (Ireland's data privacy regulator) ने सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म Instagram पर जुर्माना लगा दिया है। नियामक द्वारा Instagram पर कुल 32.7 अरब रुपये यानी 405 मिलियन यूरो का जुर्माना लगाया गया है।

नियामक ने बताया :

दरअसल, नियामक द्वारा Instagram बच्चों के डाटा को संभालने में गड़बड़ी को लेकर जांच की थी। इस जांच में पाया गया कि, Instagram ने टीनएजर्स के निजी डेटा से जुड़े यूरोपीय यूनियन के डेटा पॉलिसी (European Union Data Policy) के नियमों का उल्लंघन किया है। इसलिए आयरलैंड के डेटा निजता नियामक ने Instagram पर जुर्माना लगा दिया। नियामक द्वारा इस बारे में जानकारी ईमेल भेजकर दी गई है। इस ईमेल में बताया गया है कि, 'नियामक ने पिछले सप्ताह ही कंपनी ने 402 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाने का अंतिम निर्णय ले लिया था।'

Meta का कहना :

Instagram का संचालन करने वाली कंपनी Meta का कहना है कि, 'मामले की पूरा जांच के दौरान उसने पूरा सहयोग किया। हालांकि, हम इतने भारी जुर्माने से असहमत है और वह इसके खिलाफ अपील करेंगे।' बता दें, Instagram पर आरोप लगा था कि, उसके द्वारा 13 से 17 साल तक के बच्चों के पर्सनल डेटा को पब्लिकली लीक किया गया है। जिसमेंबच्चों के फोन नंबर और ईमेल एड्रेस शामिल थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com