कैसे काम करती है EVM मशीन?

एक वोट डलने के बाद अपने आप लोक हो जाती है EVM मशीन, जिससे कोई वोटर एक से ज्यादा वोट ना डाल पाए।
कैसे काम करती है EVM मशीन?
कैसे काम करती है EVM मशीन?Raj Express
Author:
Shreya N
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स:

  • EVM की कंट्रोल युनिट का नियंत्रण मतदान अधिकारी के पास होता है।

  • बैलेट युनिट से हर मतदाता अपना एक ही वोट डाल सकता है।

  • रिजल्ट देखने वाली बटन सील रहती है। इसे काउंटिंग वाले दिन खोला जाता है।

राज एक्सप्रेस। देश में चुनावी मौसम चल रहा है। ऐसे में चुनाव प्रचार हो या वोटिंग प्रक्रिया EVM मशीन की बात हर जगह होती है। EVM मशीन में वोट कैसे डालते हैं, इस बात से तो सभी वोटर्स परिचित होते ही हैं। आज जानते हैं, कि EVM मशीन आखिर काम कैसे करती है।  

EVM में दो यूनिट्स

EVM मशीन में दो युनिट्स होती हैं। एक कंट्रोल यूनिट और दूसरी बैलेट युनिट। कंट्रोल यूनिट का नियंत्रण मतदान करवा रहे अधिकारियों में से एक के पास होता है। बैलेट युनिट वो युनिट रहती है, जिसपर मतदाता अपना वोट डालता है। जब अधिकारी कंट्रोल यूनिट से एक बटन दबाता है, तब ही मतदाता अपना वोट डाल पाता है। वोट डालने के लिए बैलेट रिलीज करने के बाद, सिर्फ एक ही वोट डाला जा सकता है। इसके बाद मशीन लोक हो जाती है, जिससे कोई भी मतदाता एक से ज्यादा वोट ना डाल पाए। ऐसे में हर मतदाता से वोट डलवाने के लिए अधिकारी को बटन दबानी होती है।

बैलेट यूनिट में हर उम्मीदवार के नाम और चुनाव चिन्ह के आगे एक नीली बटन बनी होती है। इस बटन को दबाने से उस प्रत्याशी के नाम से वोट दर्ज हो जाता है।

वोटिंग के बाद बंद हो जाती है मशीन

जब वोटिंग का समय समाप्त हो जाए, तो मतदान अधिकारी कंट्रोल युनिट में close की बटन दबाकर इसे बंद कर देता है। क्लोज करने के बाद मशीन पर कोई वोट नहीं डाल सकते। इसके बाद मशीन को जमा कर दिया जाता है। मतगणना वाले दिन रिजल्ट की बटन दबाकर, मतों की गिनती की जाती है। रिजल्ट की बटन कंट्रोल युनिट में छिपी हुई होती है, ताकि गलती से यह बटन ना दब जाए। इस बटन पर एक सील भी लगी होती है, जिसे सिर्फ मतगणना वाले दिन खोला जाता है।

सिर्फ एक बार प्रोग्राम हो सकता है माइक्रोप्रोसेसर

EVM के इस तय तरीके से काम करने के पीछे एक माइक्रोप्रोसेसर होता है। इस प्रोसेसर की खास बात यह होती है, कि इसे सिर्फ एक बार प्रोग्राम किया जा सकता है। एक बार इस प्रोसेसर को इंस्ट्रक्शन देने के बाद, इसमें कोई बदलाव नहीं किये जा सकते। EVM मशीन की खास बात यह होती है, कि यह बिना बिजली के चलती है और 10 साल तक वोट्स का डाटा स्टोर करके रख सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com