गूगल बंद करने वाला है जीमेल एकाउंट्स
गूगल बंद करने वाला है जीमेल एकाउंट्सSyed Dabeer Hussain - RE

Google बंद करने वाला है Gmail Accounts, कहीं आपका तो नहीं शामिल

गूगल ने जीमेल को लेकर एक नया अपडेट जारी किया है। बताया जा रहा है कि गूगल जल्द ही कुछ खास जीमेल एकाउंट को बंद करने जा रहे हैं।
Published on

राज एक्सप्रेस। आज के समय में जीमेल (Gmail) हम सभी के जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। दुनियाभर में करोड़ों लोग हैं जो अपने पर्सनल से लेकर ऑफिसियल कामों के लिए जीमेल का ही उपयोग करते हैं। यहाँ तक कि हमारे कई सोशल मीडिया एकाउंट्स (Social Media Accounts) बनाने में भी जीमेल का ही उपयोग होता है। लेकिन इस बीच गूगल (Google) ने जीमेल को लेकर एक नया अपडेट जारी किया है। बताया जा रहा है कि गूगल जल्द ही कुछ खास जीमेल एकाउंट को बंद करने जा रहे हैं। ऐसा क्यों हो रहा है? और कौनसे एकाउंट बंद होने वाले हैं? चलिए हम आपको विस्तार से बताते हैं।

कौनसे एकाउंट्स होंगे बंद?

इस मामले में गूगल का कहना है कि वह दिसम्बर 2023 से ऐसे जीमेल एकाउंट्स को बंद करना शुरू करने वाला है, जो एक या दो साल से इस्तेमाल नहीं हुए हैं। इन एकाउंट्स को बंद करने से गूगल सुरक्षा उपाय को मजबूत करने पर जोर दे रहा है। हालाँकि इन एकाउंट्स में स्कूल और बिज़नेस अकाउंट शामिल नहीं किए गए हैं।

कैसे पता चलेगा इन एकाउंट्स के बारे में?

दरअसल ऐसे सभी एकाउंट्स को एक साथ बंद नहीं किया जाएगा। यह प्रोसेस लंबी चलने वाली है। इसके अंतर्गत सबसे पहले ऐसे एकाउन्ट्स को मेल मैसेज किया जाएगा कि उनका एकाउंट बंद किया जा रहा है। इसके बाद ही उन्हें बंद किया जाएगा। इस लिस्ट में ऐसे एकाउंट्स शामिल हैं जिन्हें बनाने के बाद उनका कोई इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है।

गूगल ने क्यों उठाया यह कदम?

इस मामले में गूगल का कहना है कि उनके पास फ़िलहाल एक्टिव एकाउंट्स से करीब 10 गुना ज्यादा अनयूज्ड एकाउंट्स हैं। ये एकाउंट्स असुरक्षित माने जाते हैं और इनका इस्तेमाल इनफार्मेशन चोरी के लिए भी किया जा सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com