Foxconn को मिला Apple के एयरपॉड्स बनने का बड़ा ऑर्डर
राज एक्सप्रेस। ताइवान की हॉन हाई प्रिसिजन इंडस्ट्री कं, लिमिटेड की फॉक्सकॉन (Foxconn) टेक्नोलॉजी ग्रुप के नाम से जानी जाने वाली कंपनी ने हाल ही में भारत के तेलंगाना में एक नया प्लांट लगाने की बात कही थी। वहीँ, अब खबर आई है कि, Foxconn को 'एपल' (Apple) कंपनी की तरफ से एपल एयरपॉड्स बनाने का ऑर्डर मिला है।
Foxconn को Apple से मिला आर्डर :
दरअसल, मल्टीनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर फॉक्सकॉन (Foxconn) टेक्नोलॉजी ग्रुप Apple Inc के पार्टनर के तौर पर भी जाना जाता है। वहीँ, अब Foxconn को से 'एपल एयरपॉड्स' (Apple Airpods) बनाने का ऑर्डर मिला है। इस मामले में सामने आई रिपोर्ट की मानें तो, 'Apple ने वायरलेस इयरफोन्स और एयरपॉड्स बनवाने के लिए Foxconn को जो आर्डर दिया है। इस आर्डर के चलते Foxconn भारत में 200 मिलियन डॉलर यानी लगभग 1,654 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट करेगी। क्योंकि, Foxconn को वायरलेस इयरफोन्स और एयरपॉड्स बनाने के लिए भारत में फैक्ट्री स्थापित करना होगा।
Foxconn को दिया पहली बार आर्डर :
जानकारी के लिए बता दें, यह पहला मौका है जब Apple ने Foxconn को यह आर्डर दिया है। जबकि, इससे पहले तक Apple एयरपॉड्स के लिए अलग=अलग चाइनीज मैन्युफैक्चरर्स को ही आर्डर देते आए हैं। Apple एयरपॉड्स का प्रोडक्शन करने वाली Foxconn पहली चाइना के बाहर की कोई कंपनी बन जाएगी। हालांकि, अब तक इस मामले में दोनों ही कंपनियों की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। ज्ञात हो कि, Foxconn दुनिया का सबसे बड़ा कॉन्ट्रैक्ट इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरर के तौर पर जाना जाता है। साथ ही Apple के सभी आईफोन्स के लगभग 70% का असेंबलर भी है।
Apple ने की थी Foxconn से रिक्वेस्ट :
बता दें, इस मामले में सामने आई रिपोर्ट से अब तक यह जानकारी सामने नहीं आई है कि, Apple की तरफ से Foxconn को एयरपॉड्स बनाने के लिए किस साइज़ का ऑर्डर दिया गया है या उसकी वैल्यू कितनी होगी। जबकि, रिपोर्ट में यह बात कही गई है कि, 'Apple ने ही Foxconn से रिक्वेस्ट की थी कि भारत में प्रोडक्शन प्लांट बनाया जाए।' हाल ही में खबर आई थी कि, Foxconn की सब्सिडियरी 'फॉक्सकॉन इंटरकनेक्ट टेक्नोलॉजी लिमिटेड' इस साल में तेलंगाना में प्लांट की शुरुआत करेगी। इस प्लांट में प्रोडक्शन की शुरुआत साल 2024 के अंत तक होने की उम्मीद है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।