TCS की बात काटते हुए Elon Musk ने बताया AI को परमाणु हथियारों से ज्यादा खतरनाक
राज एक्सप्रेस। जब से मार्केट में ChatGPT लॉन्च हुआ है। तब से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का क्रेज काफी ज्यादा लोगों में तेजी से देखने को मिल रहा है। क्योंकि, यह AI आधारित सर्च इंजन है। चूँकि, AI मार्केट में काफी पहले से है, लेकिन ChatGPT ने लोगों का ध्यान अब AI की तरफ खीचना शुरू कर दिया है। इसलिएअब हर कोई AI के इस्तेमाल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है। हालांकि, हाल ही में IT सेक्टर की जानी मानी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने अपने एक बयान AI से किसी को खतरा न होने की बात कही थी। वहीँ, अब Tesla और Twitter के CEO एलन मस्क (Elon Musk) ने इसे परमाणु हथियारों से भी ज्यादा खतरनाक बता कर सभी चिंता बढ़ा दी है।
Elon Musk ने AI को बताया खतरनाक :
दरअसल, बीते काफी समय से इस्तेमाल होने वाले इस AI टेक्नोलॉजी से अचानक सबको खतरा महसूस होने लगा है। किसी को अपनी नौकरी जाने का डर है तो किसी को कोई और खतरा महसूस हो रहा है। इसी बीच Tesla और Twitter के CEO Elon Musk ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को परमाणु हथियारों से भी ज्यादा खतरनाक बताया है। जी हां, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस (AI) और समाज के लिए खतरनाक बताते उन्होंने अपने ट्वीटर पोस्ट के जरिए यह बात कही है।
बताते चलें, Elon Musk ने अपने पोस्ट में जीवनकाल में कई तकनीकों को विकसित होते देखा है, लेकिन इनमें से कोई भी AI जितना खतरनाक न होने की बात भी कही है। मस्क ने अपने ट्वीट में लिखा, "मैंने कुछ प्रौद्योगिकियों को विकसित होते देखा है, लेकिन इस स्तर का जोखिम किसी में नहीं रहा। मेरी राय में, परमाणु हथियारों की तुलना में एजीआई काफी अधिक जोखिम भरा है। सुपर स्मार्ट मनुष्यों से भी ज्यादा कोई चीज स्मार्ट होगी यह कल्पना करने में परेशानी होती है।"
पूर्व पत्नी के पोस्ट पर कही यह बात :
Twitter पर साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि, Elon Musk ने यह सारी बात अपनी पूर्व पत्नी और वेस्टवर्ल्ड की अभिनेत्री तालुलाह रिले के एक ट्वीट का जवाब देते हुए कही हैं। तालुलाह ने MIT के प्रोफेसर मैक्स टेगमार्क की एक पोस्ट शेयर करते हुए AI के प्रभाव और प्रौद्योगिकी से खतरा होने की आशंका जताई हैं। उनके अनुसार मनुष्य AI के खतरे को जानबूझकर अनदेखा कर रहे हैं। टेगमार्क ने इस स्थिति की तुलना जेनिफर लॉरेंस और लियोनार्डो डिकैप्रियो अभिनीत फिल्म "डोंट लुक अप" की कहानी से की है। उन्होंने दावा किया है कि, 'यह दुनिया के खत्म होने के फिल्म में दिखाए गए उस खतरे की तरह है जहां एक एस्टेरॉयड पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है।' हालांकि, AI विशेषज्ञों का मानना है कि, 'भविष्य की कृत्रिम बुद्धिमत्ता प्रणाली किसी भी बौद्धिक कार्य को समझने या सीखने में सक्षम होगी जो एक इंसान कर सकता है।'
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।