X TV App: YouTube को टक्कर देने Elon Musk ला रहे अपना टीवी ऐप

X TV App: Elon Musk जल्द ही स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी के लिए YouTube जैसा एक वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप लॉन्च करने वाले हैं।
Elon Musk X TV App
Elon Musk X TV AppRaj Express
Author:
Shreya N
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स:

  • मोबाइल और टीवी पर क्रॉस-प्लेटफॉर्म व्यूइंग की सुविधा देगा ऐप।

  • आपके इंटरेस्ट के हिसाब से वीडियो दिखाएगा यह X TV ऐप।

  • X TV App के विकास में AI का भी होगा इस्तेमाल।

X TV App: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स, जल्द ही अपना एक वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप लॉन्च करने वाला है। 23 अप्रैल को इसकी घोषणा XNews पर की गई। X TV App के लॉन्च की तारीख का तो ऐलान नहीं किया गया है, पर कंपनी की CEO लिंडा याकारिनो ने कहा है- :"छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक एक्स सब बदल रहा है। हम जल्द ही ऐप के साथ आपके टीवी पर रियल टाइम और एंटरटेनिंग कंटेंट लाने वाले हैं।"

ट्वीटर को खरीदाकर एक्स बनाने वाले, Elon Musk अब अपने एक और नए प्रोजेक्ट के साथ आ गए हैं। X TV App का आइडिया सीधे तौर पर एक्स के प्रतियोगी गूगल के YouTube को कॉम्पिटिशन देने के लिए लाया गया है। 

स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी पर उपलब्ध होगा ऐप

एक्स का X TV App उपभोक्ताओं के स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी पर उपलब्ध होगा। यूजर्स मोबाइल और टीवी दोनों पर ऐप के वीडियो देख पाएंगे। यह ऐप क्रॉस-प्लेटफॉर्म  व्यूइंग   (Cross-Platform Viewing) को सपोर्ट करेगा। इसका मतलब यह कि अगर आप कोई वीडियो मोबाइल पर देखना शुरू करते हैं, तो आप उसे अपने टीवी पर भी कंटिन्यू कर सकते हैं। इसके अलावा वीडियो को मोबाइल फोन से टीवी स्क्रीन पर कास्ट भी किया जा सकेगा।

ऐप में AI का होगा इस्तेमाल

ऐप में ट्रेंडिंग वीडियो एल्गोरिदम के माध्यम से यूजर्स पॉपुलर कंटेंट देख सकेंगे। इस ऐप में AI का इस्तेमाल भी किया जाएगा। AI की मदद से ऐप यूजर्स को उनके पसंदीदा टॉपिक्स से संबंधित वीडियो दिखाएगा। इसके अलावा इसमें यूजर्स अपनी इच्छा अनुसार वीडियो कंटेंट सर्च भी कर पाएंगे। आसान भाषा में कहा जाए, तो यह वैसे ही काम करेगा जैसे YouTube करता है।

YouTube को देगा टक्कर

अब तक X TV App के जितने भी फीचर्स सामने आए हैं, वो सीधे तौर पर इसे YouTube के एक प्रतियोगी के रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं। इसका वीडियो एल्गोरिदम YouTube जैसा ही होगा। ऐसे में Elon Musk सीधे तौर पर गूगल को टक्कर देते दिखाई दे रहे हैं। जल्द ही इस नए ऐप की लॉन्च डेट भी सामने आ सकती है। 

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com