Dark Web
Dark WebSyed Dabeer Hussain - RE

डार्क वेब : इंटरनेट की वह काली दुनिया, जहां होता है हर गैरकानूनी काम

डार्क वेब को इंटरनेट की काली या खतरनाक दुनिया भी कह सकते हैं। यहां ड्रग्स, हथियार और अंडरवर्ल्ड जैसे तमाम गैरकानूनी काम होते हैं।
Published on

राज एक्सप्रेस। समय के साथ जैसे-जैसे हम हाईटेक हो रहे हैं, वैसे ही अपराधी भी अब जुर्म करने के लिए हाईटेक तरीके अपना रहे हैं। खासकर इंटरनेट (Internet) के जरिए अंजाम दिए जाने वाले अपराधों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इस दौरान अपनी पहचान छुपाने के लिए अपराधी डार्क वेब (Dark Web) का इस्तेमाल करते हैं। डार्क वेब को इंटरनेट की काली या खतरनाक दुनिया भी कह सकते हैं। यहां ड्रग्स (Drugs), हथियार (Arms) और अंडरवर्ल्ड (Under World) जैसे तमाम गैरकानूनी काम होते हैं। ऐसे में लोगों के मन में अक्सर यह सवाल उठता है कि डार्क वेब क्या होता है? और डार्क वेब कैसे काम करता है? तो चलिए जानते हैं।

क्या है डार्क वेब?

दरअसल यह इंटरनेट की ऐसी दुनिया है, जहां आम इंसान नहीं पहुंच सकता है। डार्क वेब पर मौजूद कंटेंट तक गूगल (Google), बिंग (Bing) जैसे सर्च इंजन (Serach Engine) के जरिए नहीं पहुंचा जा सकता है। इसके लिए स्पेशल ब्राउज़र और परमिशन की जरूरत होती है। डार्क वेब की खासियत यह है कि यहां मौजूद कंटेंट किसी कानून के दायरे में नहीं आता है और इसका इस्तेमाल करने वाले की पहचान भी सामने नहीं आ पाती है। यही कारण है कि यहां ड्रग्स, हथियार सहित तमाम गैरकानूनी चीजें मिलती है। यह दुनिया कितनी बड़ी है, इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इंटरनेट पर मौजूद कंटेंट का 90 फीसदी डार्क वेब पर मौजूद है।

कैसे करता है काम?

दरअसल डार्क वेब ओनियन राउटिंग (Onion Routing) का इस्तेमाल करता है। यह ऐसी टेक्नॉलोजी है, जो इसे ट्रेकिंग और सर्विलांस से बचाती है। यूजर की पहचान छुपाने के लिए कनेक्शन को कई जगहों पर रूट और री-रूट किया जाता है।

क्या डार्क वेब गैरकानूनी है?

डार्क वेब का उपयोग करना गैरकानूनी नहीं है। कई देशों की सरकारे या मीडिया संगठन भी इसका उपयोग करते हैं। लेकिन डार्क वेब के जरिए अवैध गतिविधियों जैसे - हथियार, चाइल्ड पोर्नोग्राफी, ह्यूमन ट्रैफिकिंग जैसी चीजों में शामिल होना गैरकानूनी है।

कैसे करें इस्तेमाल?

डार्क वेब का इस्तेमाल करने के लिए tor ब्राउज़र डाउनलोड करना होता है। इसे गूगल के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है। tor ब्राउज़र के जरिए आप डार्क वेब के कंटेंट को देख सकते हैं, लेकिन यह तभी संभव होगा जब आपके पास परमिशन और वेबसाइट का पूरा एड्रेस होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com