ChatGPT से हुई क्रेडिट कार्ड डिटेल्स और चैट हिस्ट्री लीक
ChatGPT से हुई क्रेडिट कार्ड डिटेल्स और चैट हिस्ट्री लीक Syed Dabeer Hussain - RE

ChatGPT के बढ़ते क्रेज के बीच सामने आई क्रेडिट कार्ड डिटेल्स और चैट हिस्ट्री लीक की

मार्केट में ChatGPT का क्रेज लगातार बढ़ता ही नज़र आरहा है, इसी बीच ChatGPT से जुड़ी एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। खबर यह है कि, ChatGPT से यूजर्स का पर्सनल डाटा लीक हुआ है।
Published on

Data Leak on ChatGPT : पिछले साल यानी 2022 में नवंबर में ChatGPT के लॉन्च होने के बाद से इसने पूरे मार्केट में काफी खलबली मचा रखी है। इसे OpenAI द्वारा लॉन्च किया गया है। ChatGPT भी Google की तरह ही एक सर्च इंजन है, लेकिन इसकी सर्विस Google से कई गुना तेज मानी जा रही है। ChatGPT के लॉन्च होने के बाद OpenAI कंपनी GPT का नया वर्जन GPT-4 और ChatGPT 4 का सब्सक्रिप्शन प्लान भी लॉन्च कर चुकी है। मार्केट में ChatGPT का क्रेज लगातार बढ़ता ही नज़र आरहा है, इसी बीच ChatGPT से जुड़ी एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। खबर यह है कि, ChatGPT से यूजर्स का पर्सनल डाटा लीक हुआ है।

ChatGPT से यूजर्स का पर्सनल डाटा लीक :

जैसा कि, सभी जानते हैं ChatGPT एक AI टूल जिससे यूजर्स को दुगनी तेजी से जवाब मिलते हैं। कई बार ऐसा होता है हम किसी भी प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं, लेकिन उसपर हमारा डाटा सुरक्षित है या नहीं इस बात से हम अंजान रहते हैं। ऐसा ही ChatGPT कुछ के साथ ही भुआ है। यूजर्स बेफिक्र होकर ChatGPT का इस्तेमाल करते रहे और उनके क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स और चैट हिस्ट्री लीक हो गई। जी हां, शायद आपको इस खबर पर भरोसा नहीं हो रहा हो, लेकिन यह खबर बिल्कुल सही है। इस मामले में सामने आई खबर की मानें तो, Open AI ने बीते दिनों ChatGPT को कुछ देर के लिए बंद किया था और इसी के चलते इसमें एक बग आ गया था। जिससे यूजर्स की जानकारी लीक होती रही।

सामने आई नई बात :

बताते चलें, ChatGPT के डाटा लीक मामले में अब एक नई बात यह सामने आई है कि, इस बग की वजह से ही लोगों को दूसरे यूजर्स की चैट हिस्ट्री दिखाई दे रही थी। Open AI कंपनी की मानें तो, सच सिर्फ इतना ही नहीं है बल्कि कुछ यूजर्स को दूसरे यूजर्स की पेमेंट डिटेल्स भी दिख रही थी। कंपनी का कहना है कि, 'अब इस बग को अब ठीक कर दिया गया है, तो अब इस तरह की शिकायत नहीं आ रही है। बग की वजह से कुछ यूजर्स को दूसरे यूजर्स की पर्सनल डिटेल्स दिख रही थी। इसमें यूजर्स के क्रेडिट कार्ड के चार डिजिट भी नजर आए हैं। हमने जांच में पाया था कि, बग के चलते ChatGPT Plus के 1.2% यूजर्स की पेमेंट डिटेल्स दूसरे यूजर्स को दिख रही थी, जो उन 9 घंटों के दौरान एक्टिव रहे थे।'

कंपनी ने बताया :

कंपनी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि, 'जब हमने ChatGPT को सोमवार को कुछ देर के लिए बंद किया गया था, तब ही संभव है कि कुछ यूजर्स का डाटा लीक हुआ होगा क्योंकि, अन्य दूसरे यूजर्स को कई यूजर्स की डिटेल्स जैसे फर्स्ट और लास्ट नेम, ईमेल ऐड्रेस, पेमेंट ऐड्रेस, क्रेडिट कार्ड के आखिरी 4 डिजिट और क्रेडिट कार्ड की एक्सपायरी डेट दिख रही थी। हालांकि, किसी भी यूजर केक्रेडिट कार्ड का पूरा नंबर लीक नहीं हुआ है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com