दिग्गजों को विवादास्पद बताने के चलते सुर्खियां बटोर रहा ChatGPT
दिग्गजों को विवादास्पद बताने के चलते सुर्खियां बटोर रहा ChatGPTSocial Media

दिग्गज लोगों को विवादास्पद बताने के चलते सुर्खियां बटोर रहा ChatGPT, मोदी-ट्रम्प-मस्क का नाम है शामिल

ChatGPT एक चैटबॉट के तौर पर पहचाना जाने वाला प्लेटफॉर्म है। हाल ही में Microsoft का चैटबॉट (Chatbot) का नाम अपने गलत जवाब के चलते चर्चा में था तो, अब ChatGPT भी सुर्खियां बटौर रहा है।
Published on

राज एक्सप्रेस। बीते कुछ महीनों में आपने अचानक से एक नाम खूब ज्यादा सुना होगा। जो कि, ChatGPT का है। यह नाम हाल ही में सामने आया है और इतना ज्यादा पॉपुलर हो गया है क्योंकि, इसने कुछ ही समय में अपने प्रदर्शन से लोगों के दिमाग में अपनी जगह बना ली है। हालांकि, इन दिनों वह अपने विवादित जवाब के चलते चर्चा में हैं। जी हां, हाल ही में Microsoft का चैटबॉट (Chatbot) का नाम अपने गलत जवाब के चलते चर्चा में था तो अब ChatGPT भी सुर्खियां बटौर रहा है।

फिर से सुर्खियाों में है ChatGPT :

दरअसल, ChatGPT एक चैटबॉट के तौर पर पहचाना जाने वाला प्लेटफॉर्म है। जो ठीक Google की तरह ही उत्तर देने के लिए जाना जाता है, लेकिन इस बार ChatGPT ने एक ऐसा जवाब दिया जिससे सभी हैरान रह गए। क्योंकि, ChatGPT ने अपने उत्तर में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और Elon Musk जैसे दिग्गज लोगों को विवादित शख्सियत बताया है। इस उत्तर के कारण कंपनी को लेकर एक बड़ा विवाद भी हो सकता हैं। इस मामले में जानकारी इस्साक लैटेरेल के एक पोस्ट से सामने आई है। इस्साक लैटेरेल द्वारा अपने ट्विटर पर किये गए एक पोस्ट में बताया गया है कि, 'ChatGPT ने Elon Musk, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, कान्ये वेस्ट, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य कई दिग्गज हस्तियों को विवादास्पद बताया है। लैटेरेल के ट्वीट पर एलन मस्क ने प्रतिक्रिया दी है।'

इस्साक लैटेरेल ने शेयर की लिस्ट :

बताते चलें, इस्साक लैटेरेल द्वारा संभावित विवादास्पद शख्सियत के नाम की एक लिस्ट भी शेयर की गई है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (ChatGPT) ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और किम कार्दशियन को भी विवादास्पद बताया है। इस मामले में ChatGPT की तरफ से कहा गया है कि, 'इन सार्वजनिक हस्तियों के साथ 'विशेष तरीके' से व्यवहार किया जाना चाहिए। ChatGPT ने जहां पीएम मोदी, डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क को विवादास्पद और विशेष तरीके से व्यवहार लायक बताया है, वहीं उसने जो बाइडन, जेफ बेजोस और बिल गेट्स को उसने अच्छा कहा है।'

Twitter यूजर्स की राय :

बताते चलें, इस मामले को लेकर Twitter यूजर्स अपनी राय दे रहे हैं। इसमें से एक ने कहा है कि, 'ChatGPT ने मीडिया कवरेज के आधार पर यह लिस्ट जारी की है। ऐसे में OpenAI के ChatGPT की कोई गलती नहीं है।' जानकारी के लिए बता दें, चैटबॉट ChatGPT पिछले साल नवंबर में लॉन्च हुआ था। जिसे कुछ ही महीनों में बहुत ज्यादा लोगों तक अपनी पहुँच बना ली थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com