इस तारीख से फिर हट जाएगा Twitter से ब्लू टिक, नहीं लोगे सब्सक्रिप्शन तो नहीं मिलेगा टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन
Twitter Remove Blue Tick : Twitter डील पूरी करने के बाद से Elon Musk ने Twitter को एक खेल बना दिया है। कभी कोई फैसला लेते हैं तो कभी कुछ और ही बदलाव कर देते हैं। ऐसे ही Twitter के ब्लू टिक का भी जैसे मानों खेल सा चल रहा हो। पिछले दिनों कई बार Twitter से ब्लू टिक हटने और फिरसे आने जैसी खबरें सुनने में आई हैं। वहीं, अब ऐसी खबर आई है कि, Elon Musk ने अब Twitter से ब्लू टिक हटाने का फैसला कर लिया है। हालांकि, Twitter पर सब्सक्रिप्शन लेने के लिए पैसे वसूले जाते रहेंगे।
फिर चर्चा में Twitter का ब्लू टिक :
दरअसल, अब एक बार फिर माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter का ब्लू टिक चर्चा में आ गया है। खबर यह है कि, Twitter यूजर्स के अकाउंट से ब्लू चेकमार्क (ब्लू टिक) इसी महीने यानि 20 अप्रैल के बाद से हटा दिया जाएगा। हालांकि, कंपनी ये ब्लू टिक उन अकाउंटस से हटाने जा रही हैं। जिन्हें ये पुराने तरीके से मिला था और यदि किसी को अपने अकाउंट पर यह ब्लू टिक रखना है तो उसे Twitter से ब्लू टिक का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। इस मामले में Twitter के CEO Elon Musk ने बुधवार ट्वीट कर जानकरी दी है। Elon Musk ने लिखा कि,
'लेगेसी ब्लू चेकमार्क हटाए जाने की आखिरी तारीख 4/20 है।'
Elon Musk, Twitter CEO
ब्लू सब्सक्रिप्शन में मिलेगा ये सब :
यूजर द्वारा Twitter पर लिए जाने वाले सब्सक्रिप्शन के तहत यूजर्स को कई ऑप्शन एक्स्ट्रा मिलेंगे जैसे -
ट्विट एडिट करने का ऑप्शन
1080p यानी HD क्वालिटी में वीडियो अपलोड करने
रीडर मोड
एक ब्लू चेकमार्क नंबर जो कि, वेरिफाई किया जाएगा।
रिप्लाई ऑप्शन
मेंशन ऑप्शन
सर्च में प्रायोरिटी
सब्सक्राइबर अपना हैंडल, डिस्प्ले नाम या प्रोफाइल फोटो भी बदल सकेंगे
बिजनेसेज के ऑफिशियल लेबल को गोल्ड चेकमार्क से बदला जाएगा।
सरकारी और मल्टीलेटरल अकाउंट के लिए ग्रे चेकमार्क दिया जाएगा।
सब्सक्रिप्शन में जुड़ेगा ब्लू चेक मार्क :
कंपनी ने बताया है कि, वह Twitter पर मिलने वाले सब्सक्रिप्शन में अब ब्लू चेक मार्क जोड़ा जाएगा। जो पहले सिर्फ राजनेताओं, प्रसिद्ध हस्तियों, पत्रकारों और अन्य सार्वजनिक हस्तियों के वेरिफाइड अकाउंट के लिए ही हुआ करता था। Twitter ने पहले जानकारी देते हुए कहा था कि, 'कंपनी 1 अप्रैल से अपने लिगेसी वेरिफिकेशन प्रोग्राम को 'खत्म' करना शुरू कर देगा। इसके तहत कंपनी यूजर्स के अकाउंट से ब्लू टिक हटाना शुरू कर देगी। इसका असर सीधे यूजर की जेब पर पड़ेगा। हालांकि फ्री ब्लू टिक वाले यूजर्स पैसे देकर ट्विटर ब्लू की सेवा लेते हैं तो उनका ब्लू टिक बना रहेगा, लेकिन लीगली वेरिफाइड का टैग हट जाएगा।'
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।