Apple कर रहा नई स्टैंडअलोन शास्त्रीय संगीत ऐप लांच की तैयारी
Apple कर रहा नई स्टैंडअलोन शास्त्रीय संगीत ऐप लांच की तैयारी Social Media

Apple कर रहा नई स्टैंडअलोन शास्त्रीय संगीत ऐप लांच की तैयारी

मार्केट में स्टैंडअलोन शास्त्रीय संगीत की कई ऐप हैं। इन मौजूदा एप्स को टक्कर देने के मकसद से अब Apple भी अपनी एक और नई स्टैंडअलोन शास्त्रीय संगीत ऐप लांच की तैयारी कर रहा है।
Published on

Apple new app : दुनियाभर में जानी जाने वाली IT सेक्टर की बहुचर्चित कंपनीयां हमेशा ही अपने यूजर्स की सुविधाओं को देखते हुए नई-नई ऐप्स लेकर मार्केट में आती रहती है। मार्केट में आज कई तरह की एप्लीकेशन मौजूद हैं। जिनमें स्टैंडअलोन शास्त्रीय संगीत की भी ऐप शामिल हैं। इन मौजूदा एप्स को टक्कर देने के मकसद से अब Apple भी अपनी एक और नई स्टैंडअलोन शास्त्रीय संगीत ऐप लांच की तैयारी कर रहा है।

Apple कर रहा ऐप लॉन्च की तैयारी :

दरअसल, टेक जगत की जानी मानीं कंपनी Apple मौजूदा एप्स को टक्कर देने के मकसद से मार्केट में एक स्टैंडअलोन शास्त्रीय संगीत ऐप लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। जो एक प्रमुख 'ऐप्पल म्यूजिक' ऐप के साथ उपलब्ध की जाएगी। इस मामले में Apple कंपनी ने खुद जानकारी दी है। इस ऐप की मदद से उपयोग किए जाने वाले बैकएंड कोड में Apple Classical पहले ही प्रकाश में आया था।

Apple कंपनी ने बताया :

Apple कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि, "इस साल एक 'समर्पित शास्त्रीय संगीत ऐप' आएगा, जिसमें ऐप प्राइमफ़ोनिक के शास्त्रीय उपयोगकर्ता इंटरफ़ेस को 'अधिक अतिरिक्त सुविधाओं' के साथ जोड़ देगा, MacRumor की रिपोर्ट संगीत प्रेमियों को भविष्य के iOS 16 अपडेट में स्टैंडअलोन शास्त्रीय संगीत ऐप मिलने की संभावना है, जिसकी योजना साल के अंत से पहले बनाई गई है। ग्राहक समाचार, फिटनेस, संगीत, गेमिंग और अन्य में हमारी सामग्री के साथ त्साहपूर्वक जुड़ना जारी रखते हैं।" इसमें कहा गया है, "हमने प्रत्येक प्रमुख सेवा श्रेणी में जून तिमाही के राजस्व रिकॉर्ड भी हासिल किए, जिसमें संगीत के लिए सभी समय के राजस्व रिकॉर्ड भी शामिल हैं।"

Apple म्यूज़िक के हैं 10 मिलियन ग्राहक :

बता दें, Apple म्यूज़िक ने अपने लॉन्च के बाद काफी तेजी से लोकप्रियता हासिल की है। इसका प्रमाण ये है कि, मात्र छह महीनों के अंदर ही Apple म्यूज़िक के 10 मिलियन ग्राहक हो गए थे। इसके बाद हाल ही में टेक दिग्गज Apple ने घोषणा की थी कि, 'अब उसकी सभी सेवाओं में 860 मिलियन से अधिक सशुल्क ग्राहक हैं, जिसमें Apple Music, Apple TV+, Apple News, iCloud, और बहुत कुछ शामिल हैं।' बता दें, दुनिया भर में संगीत सेवा के 100 मिलियन से भी ज्यादा ग्राहक हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com