iPhone 15 सीरीज के लॉन्च होते ही बंद हो सकते कंपनी के यह मॉडल
राज एक्सप्रेस। अगर आप iPhone लवर हैं और जल्द ही iPhone खरीदने का मन बना रहे हैं तो जान लें यह बड़ी खबर। खबर यह है कि, दुनियाभर में महंगे और दिग्गज स्मार्टफोन यानि iPhone बनाने के लिए जानी जाने वाली कंपनी Apple जल्द ही अपने कुछ iPhone के मॉडल को मार्केट में हमेशा के लिए बंद करने वाली है। हालांकि, कंपनी जल्द ही अपनी नई iPhone 15 की सीरीज भी लॉन्च करने वाली है।
कंपनी मार्केट से हटाएगी iPhone के कई मॉडल :
दरअसल, iPhone निर्माता कंपनी Apple हर साल अपने नए स्मार्टफोन लेकर मार्केट में उतरती है। हर साल की तरह ही कंपनी इस साल भी अपनी अगली सीरीज यानि iPhone 15 को मार्केट में लॉन्च करने वाली है। कंपनी अपनी 15 सीरीज के तहत चार मॉडल vanilla iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro, और iPhone 15 Pro Max (या अल्ट्रा) मार्केट में उतारने कि तैयारी में लगी हुई है। हालांकि, नए iPhone के लॉन्च होने के बाद कुछ पुराने iPhone पर भी छूट मिलेगी।
यह iPhone हो सकते बंद :
जानकारी के लिए बता दें, कंपनी मार्केट से जिन फोन्स को डिसकंटिन्यु करने जा रही हैं। उन स्मार्टफोन में Apple iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max, iPhone 12 और iPhone 13 mini के नाम शामिल हैं। कंपनी कि योजना इन सभी iPhone को स्क्रैप करने की है। इसके अलावा कंपनी वर्तमान समय में आधिकारिक तौर पर iPhone 14की सीरिज, iPhone 13 और iPhone 13 मिनी, iPhone 12 और iPhone SE (2022) बेचती है। इस मामले में सामने आई रिपोर्ट कि मानें तो कंपनी जो फोने बंद करने वाली हैं उन्हें iPhone 15 कि सीरीज के लॉन्च करने के बाद बंद करेगी।
मॉडलों की कीमत में होगी कटौती :
बताते चलें, फिलहाल कंपनी ने इस बारे में कोई आधिकारिक बयान साझा नहीं किया है। इस मामले पर कुछ रिपोर्ट सामने आई हैं। जिन्हें पिछले साल के अधर पर सही माना जा रहा है। बता दें, पिछले साल iPhone 14 कि सीरिज लॉन्च करते ही Apple ने नए iPhone की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए पुराने कुछ मॉडल को हटा दिया था। नए मॉडल के लॉन्च होते ही पुराने मौजूदा मॉडलों की कीमतों में $100 तक की कटौती की जा सकती है। भारत में Apple अपने पुराने स्मार्टफोन्स कि कीमत में 10,000 रुपये तक कि कमी करने का विचार कर रही है। वर्तमान में 128GB स्टोरेज वाले iPhones की कीमत इस प्रकार है :-
iPhone 14 - 79,900 रूपये
iPhone 14 Plus - 89,900 रूपये
iPhone 14 Pro - Rs 1,29,900 रूपये
iPhone SE - Rs 49,900 रूपये
iPhone 13 - Rs 69,900 रूपये
iPhone 12 - Rs 59,900 (64GB) रूपये
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।