म्यूजिक लवर्स के लिए Apple ने भारत में लांच किया स्मार्ट स्पीकर

भारत में करोड़ों म्यूजिक लवर्स को ध्यान में रखते हुए साल 2017 में अमेरिका में लांच हुए Apple कंपनी के HomePod स्मार्ट स्पीकर अब भारत में भी हुए लांच।
Apple HomePod Smart Speaker Launched in India
Apple HomePod Smart Speaker Launched in IndiaKavita Singh Rathore -RE
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • Apple कंपनी ने भारत में भी लांच किया अपना स्मार्ट स्पीकर

  • Apple ने HomePod नाम से लांच किये स्मार्ट स्पीकर

  • 2017 में कंपनी इसे अमेरिका में कर चुकी है लांच

  • दो कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगा HomePod

राज एक्सप्रेस। आज भारत में करोड़ों लोग म्यूजिक सुनना पसंद करते हैं, उनमें से कई लोग ऐसे होते हैं जो, किसी अच्छे सिस्टम पर म्यूजिक सुनना पसंद करते हैं। यदि आप भी उनमें से हैं तो जान लें कि, अब अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी Apple ने अपने स्मार्ट स्पीकर को भारत में भी लांच कर दिया है। भारत में लांच हुए नए स्मार्ट स्पीकर को कंपनी ने HomePod (Apple HomePod) नाम से लांच किया है। हालांकि, यह अमेरिकी मार्केट में पहले से ही उपलब्ध थे। कंपनी इसे अमेरिका में साल 2017 में ही लांच कर चुकी है। कंपनी ने इसके साऊंड सिस्टम की जानकारी दी है, लेकिन अभी इसकी कीमत से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है।

HomePod के फीचर्स :

  • इसका म्यूजिक सिस्टम बहुत ही दमदार है।

  • यदि Apple HomePod स्मार्ट स्पीकर के लुक की बात करें तो, इसकी लम्बाई 6.8 इंच और इसका वजन 2.5 किलोग्राम है। इसके ऊपरी हिस्से में टच पैनल दिया गया है, जो जेस्चर सपोर्ट के लिए है, साथ ही सभी कमांड इन्हीं के द्वार दिए जाएंगे।

  • इन स्पीकर के साथ मल्टी रूम ऑडियो का सपोर्ट भी दिया गया है जिससे कई अलग-अलग HomePod स्मार्ट स्पीकर को एक साथ कनेक्ट किया जा सकता है।

  • Apple HomePod में कुल 7 ट्वीटर्स उपस्थित हैं, इन सभी के साथ एंप्लिफायर और ट्रांस्ड्यूसर भी मौजूद हैं।

  • इस स्मार्ट स्पीकर में 6 माइक्रोफोन्स सिस्टम दिये गये हैं।

  • Apple ने इस स्मार्ट स्पीकर में Apple A8 चिप और Siri का सपोर्ट दिया है। Siri के सपोर्ट से यूजर्स इसे आसानी से कमांड्स दे कर वॉयस कंट्रोल कर सकेगा।

  • कनेक्टिविटी के लिए कंपनी ने इस HomePod में WiFi 802.11ac के साथ ब्लूटूथ 5.0 सिस्टम दिया है।

  • डिजाइन की बात करें तो Apple ने इस HomePod को मेश फैबरिक का बनाया है, जो दो कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगा एक स्पेस ग्रे और दूसरा व्हाइट कलर।

  • इस स्पीकर में यूजर्स अपनी iOS डिवाइस भी कनेक्ट कर सकेगा अर्थात इसमें आईफोन और आईपैड को भी कनेक्ट करके चलाया जा सकता है।

HomePod की कीमत :

हालांकि, Apple कंपनी द्वारा भारत में लांच हुए HomePod स्मार्ट स्पीकर की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन अमेरिका की कीमत से अंदाजा लगाया जाये तो कंपनी इसकी शुरूआती कीमत लगभग 19,900 रुपये रख सकती है। कंपनी इसकी बिक्री कुछ ही समय में शुरू कर देगी। जानकारी के लिए बता दें इसकी अमेरिका के मार्केट में कीमत 349 डॉलर है जो भारतीय करेंसी के हिसाब से लगभग 24,900 रुपये है। लांच होने के बाद अमेरिका में इसकी बिक्री साल 2018 से शुरू हुई थी।

HomePod का मुकाबला :

मार्केट में पहले से Amazon Echo और Google Home जैसे स्मार्ट स्पीकर उपलब्ध हैं भारत में इसकी बिक्री शुरू होने के बाद HomePod स्मार्ट स्पीकर का सीधा मुकाबला इन्हीं से होगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com