Whatsapp को स्मार्टफोन की आत्मा कहना गलत तो नहीं होगा, जाने कैसे हुई Whatsapp की शुरुआत ?

वैसे तो आज किसी को यह बताने की जरूरत नहीं है कि, Whatsapp क्या है ?, लेकिन फिर भी बता दें, यह एक ऐसी बहु चर्चित एप्लीकेशन है जिसे आम बोलचाल की भाषा में स्मार्टफोन की आत्मा भी कहा जाता है।
जाने कैसे हुई Whatsapp कि शुरुआत ?
जाने कैसे हुई Whatsapp कि शुरुआत ?Syed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
6 min read

What is Whatsapp : आजकल स्मार्टफोन पर सबसे ज्यादा ट्रेंड में चलने वाली या कहे इस्तेमाल की जाने वाली एप्लीकेशन Whatsapp (व्हाट्सऐप) बन चुकी है। इसे पूरी दुनिया में 100 करोड़ से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल करते है। बल्कि यह आंकड़ा भी कम ही होगा। वैसे तो आज किसी को यह बताने की जरूरत नहीं है कि, Whatsapp क्या है ?, लेकिन फिर भी बता दें, यह एक ऐसी बहु चर्चित एप्लीकेशन है जिसके द्वारा आप बात करने के साथ ही फोटोज़ और वीडियोस का आदान प्रदान भी कर सकते है। इसकी शुरुआत साल 2009 में हुई थी। आजकल आम बोलचाल की भाषा में Whatsapp को स्मार्टफोन की आत्मा भी कहा जाता है।

क्या है Whatsapp :

Whatsapp एक स्मार्टफोन एंड्राइड एप्लीकेशन है। जिसके दवारा आप न केवल SMS के जरिये बात कर सकते हो, बल्कि फोन में और वीडियो कॉल द्वारा भी बात की जा सकती है। फोटोज और वीडियोस शेयर किए जा सकते है। Whatsapp के द्वारा आप तब ही एक दूसरे से संपर्क कर पाओगे, जब आपके पास सामने वाले का मोबाईल नंबर उपलब्ध हो और यही इस एप की सबसे बड़ी खासियत भी है। इसके अलावा आप Whatsapp को कम्प्यूटर और लेपटॉप भी इस्तेमाल कर सकते हो। बता दें, बीच में कंपनी Whatsapp को लेकर नई पॉलिसी लेकर आई थी, हालांकि इसे अब तक लागू नहीं किया गया है।

कैसे हुई Whatsapp की शुरुआत :

Whatsapp की शुरुआत 2 दोस्तों ने मिलकर की थी। जिनका नाम 'ब्रायन एक्टन' और 'जेन कूम' है। यह दोनों दोस्त Yahoo के ऑफिस में एक साथ काम करते थे। 10 साल एक साथ काम करने के बाद 2007 में उन्होंने Yahoo का ऑफिस छोड़ दिया। एक दिन अचानक जेन कूम के दिमाग में यह विचार आया कि, उन्हें एक ऐसी एप्लीकेशन बनाना चाहिए। जिससे अपने फ्रेंड्स से SMS के जरिये बात की जा सके और उसका पैसा भी न देना पड़े। जब यह आईडिया उन्होंने अपने दोस्त ब्रायन एक्टन को बताया तो शुरुआत में उन्हें थोड़ा मुश्किल लगा लेकिन बाद में वह तैयार हो गए। दोनों ने मिलकर कोडिंग करके एक एप्लीकेशन तैयार कर ली, जिसे उन्होंने Whatsapp नाम दिया। यह एप्लीकेशन बन कर तो तैयार हो गई, लेकिन इसमें कुछ परेशानियां थी।

शुरुआत में आई परेशानीयां :

Whatsapp बन कर तैयार हो जाने के बाद आई सबसे बड़ी प्रॉब्लम रजिस्ट्रेशन के समय आने वाले OTP पासवर्ड की थी। इसका कारण यह था कि, इसकी जिम्मेदारी दूसरी कंपनी को दी गई थी। जब भी कोई Whatsapp में रजिस्ट्रेशन करता, तुरंत ही उनके अकाउंट से पैसे कट जाते थे। धीरे-धीरे उनके अकाउंट के पैसे खत्म होने लगे तब उनको लगा की अब Whatsapp नहीं चल पाएगा। यहां तक की जेन कूम ने इसे बंद करने की बात तक कह डाली थी। इसके बाद दोनों ने नौकरी करते हुए इसे चालू रखने का प्लान बनाया। वह Facebook और Twitter के ऑफिस भी गए परन्तु बात नहीं बनी। तब इन्होने Whatsapp को बंद करने का ही फैसला किया, लेकिन जब आप हम जैसे लोगों को Whatsapp का इस्तेमाल करना लिखा ही था तो ऐसे कैसे यह बंद हो जाता। उसके बाद दोनों दोस्तों ने अपनी यह प्रॉब्लम अपने फ्रेंड्स से शेयर की। तब उनके दोस्तों ने उन्हें 2 लाख 50 हजार डॉलर दिए। तब जाकर उनकी यह परेशानी ख़त्म हो गई।

Whatsapp के यूजर्स :

2010 से 2014 तक में ही Whatsapp ने अपने 60 करोड़ यूजर्स पूरे कर लिए थे। इसके बाद 2013 के बाद से हर दिन Whatsapp पर लगभग 10 लाख लोग लोगइन कर रहे है। आज पूरी दुनिया में इसके यूजर्स की संख्या 100 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है इतना ही नहीं, सिर्फ भारत में ही इसके यूजर्स की संख्या 10 करोड़ से ज्यादा है। इसके बाद अगस्त 2014 में सोशल नेटवर्किंग साइट Facebook ने इसे 19 बिलियन डॉलर अर्थात 1 लाख 18 हजार 2 सौ 37 करोड़ में खरीद लिया। बता दें, यह (Facebook) वही साइट है जिसने उन दोस्तों को नौकरी देने से मना कर दिया था। बाद में उसी साइट Facebook ने उन्हें 1 लाख 18 हजार 2 सौ 37 करोड़ रूपये तो दिए ही साथ में इन्हे व्हाट्सप्प कॉपोरेशन (Whatsapp Corporation) का शेयर पार्टनर भी बनाया। इसके साथ ही अपने अनेको यूजर्स भी दिए।

Whatsapp के फीचर्स:

फ्री SMS :

Whatsapp पर आप दुनिया के किसी भी कोने बैठे अपने दोस्त, रिश्तेदार या जानने वाले से SMS के द्वारा बात कर सकते हो। मजे की बात तो यह है कि, इसके लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना पड़ता और न ही मैसेज की कोई लिमिट है। आप जितने चाहे उतने SMS सेंड कर सकते हो।

डाटा शेयरिंग :

आप Whatsapp के द्वारा अपना किसी भी तरह का डाटा एक दूसरे के साथ शेयर कर सकते है। वो चाहे कोई फोटो हो, वीडियो हो, आडियो हो, GIF हो, PDF फाइल या अन्य कोई डॉक्यूमेंट हो। आप अपने डाटा को आसानी से एक दुसरे को भेज सकते हो, लेकिन एक बात का ध्यान रहे कि, आप Whatsapp के द्वारा सिर्फ 100MB तक के ही फाइल्स शेयर कर सकते है।

वॉइस कालिंग :

आप Whatsapp के जरिये अपने मित्रों या परिजनों से वॉइस कालिंग भी कर सकते हो। आपको इसके लिए भी न कोई चार्ज देना होता है न ही कोई घंटो की लिमिट है। अर्थात जितनी देर चाहे उतनी देर बात कर सकते हैं। आप एक साथ कई लोगों से वॉइस कालिंग में बात कर सकते हो।

वीडियो कालिंग :

जैसा की नाम से ही समझ आ रहा है, वीडियो कालिंग में आप मान लीजिये कि आपका कोई मित्र आपसे बहुत दूर है, और आप उससे मिलने में असमर्थ है, और आपका मन उसे देखने का हो रहा है तो आप उसे वीडियो कालिंग भी कर सकते है। उसके लिए भी आपको कोई पैसा नहीं देना पड़ता है। आप कितने घंटे भी वीडियो काल में बात कर सकते है। बता दे, लगातर हो रहे अपडेट के बाद आप कॉन्फ्रेंस वीडियो कॉल भी कर सकते हो। उसे Whatsapp की भाषा में ग्रुप वीडियो कॉल के सकते है।

Whatsapp स्टेटस :

Whatsapp पर आप अपनी कोई भी याद सबके साथ शेयर कर सकते है। मान लीजिये कि, आप कही बहुत ही सुन्दर जगह घूमने गए तो आप उस जगह के फोटो या वीडीयो सबको दिखाना चाहते हैं तो आप उसे Whatsapp स्टेटस के माध्यम से दिखा सकते हो ठीक उसी तरह अगर आपके मन में कोई अच्छा विचार आ रहा है तो आप उसे भी अपने स्टेटस में लिख कर पोस्ट कर सकते है।

डिलीट सिस्टम और ‘Disappearing Messages' फीचर :

मान लीजिए आपसे गलती से किसी के पास आपका कोई फोटो, वीडियो या अन्य मैसेज या फिर कोई अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट किसी गलत व्यक्ति को गलती से सेंड हो गया हो, तो आप उसे दोनों तरफ से डिलीट करने वाले आप्शन से मैसेज को डिलीट भी कर सकते ही फिर चाहे वो कोई SMS हो या कोई फोटो और डॉक्यूमेन्ट। ‘Disappearing Messages' फीचर के तहत आप WhatsApp पर की गई चेटिंग के मैसेज को खुद ब खुद डिलीट करने का आप्शन चुन सकते हो। जिसके लिए आपको Disappearing Messages फीचर पर जाकर इसे ऑन (ON) करना पड़ेगा।

Whatsapp पेमेंट :

WhatsApp ने हाल ही में एक नया शानदार फीचर अपनी एप्लीकेशन में एड किया है। इस फीचर की मदद से WhatsApp से किसी को भी पैसो का भुगतान किया जा सकता है। WhatsApp के द्वारा किसी को भी पेमेंट करने के लिए यूजर के पास पेमेंट करने के लिए UPI समर्थित डेबिट कार्ड होना अनिवार्य है, क्योंकि, पेमेंट के लिए डेबिट कार्ड की जरूरत होगी। यूजर इसके द्वारा सीधे पेमेंट कर सकेंगे। बता दें, इस सर्विस के लिए WhatsApp ने ICICI बैंक, HDFC बैंक, एक्सिस बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और Jio पेमेंट्स बैंक के साथ साझेदारी कर ली है।

Whatsapp लोकेशन :

यदि आप किसी नए शहर में हैं और किसी पते तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, तो आप उनसे लोकेशन सेंड करने को बोल सकतें हैंI जिससे आप आसानी से उस पते तक पहुंच सकें।

Business Whatsapp :

यह जैसा कि नाम से समझ आ रहा है 'Business Whatsapp' यह भी Whatsapp का ही एक दूसरा वर्जन है। जिसका इस्तेमाल लोग अपना व्यपार आगे बढ़ाने के लिए करते हैं। यही आपका Whatsapp अकाउंट 'Business अकाउंट' है तो आपको कुछ अलग फिचर्स भी दिए जाएंगे। इसके अलावा आप इसका इस्तेमाल अपने अनुसार कर सकते हैं।

Whatsapp से जुड़े कुछ अन्य बिंदु:

  • अगर आपको ऐसा लगता है कि आपको Whatsapp के द्वारा कोई परेशान कर रहा है तो, आप उसे ब्लॉक कर सकते हो।

  • आप अपनी प्रोफाइल फोटो में अपनी मनपसंद की कोई भी फोटो लगा सकते हो।

  • आप अगर देर रात तक ऑनलाइन रहते हो और अगर आप नहीं चाहते की कोई आपका लास्ट सीन देखे तो आप उसे सेटिंग में जाकर ऐसा भी कर सकते हो की आपका लास्ट सीन किसी को नहीं दिखे इसके अलावा आप अपनी प्रोफाइल फोटो और स्टेट्स भी जिसको चाहे उसे बस दिखा सकते हो बाकि किसी को नहीं।

  • आप Whatsapp पर अपने कई दोस्तों के ग्रुप बना कर एक साथ बाते कर सकते हो और ग्रुप में फोटो या अन्य डॉक्यूमेंट भी शेयर कर सकते हो।

  • Whatsapp पर बहुत से लोगो को एक साथ SMS भेज सकते हो इसे हम ब्रॉडकास्ट लिस्ट बोलते है।

  • आप अपने Whatsapp के किसी भी ग्रुप में SMS की जगह @ टाइप करते है तो आपको सरे ग्रुप मेंबर्स की फोटो और नाम दिखने लगेंगे।

  • आज कल लोग Whatsapp के जरिये अपना बिजनेस भी आगे बड़ा रहे है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com