आज से इस शहर में और शुरू हुई Airtel की 5G सेवा
आज से इस शहर में और शुरू हुई Airtel की 5G सेवाSyed Dabeer Hussain - RE

आज से इस शहर में शुरू हुई Airtel की 5G सेवा

देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी टेलीकॉम कंपनी 'भारती एयरटेल' (Airtel) अपनी 5G सेवा देश के अलग-अलग शहरों में लॉन्च कर चुकी है। वहीँ, Airtel ने अपनी 5G सेवा एक शहर में और देना शुरू कर दी है।
Published on

Airtel 5G Service : जैसा कि सभी जानते हैं देश में अब 5G सेवा शुरू हो चुकी है। जो कि, अलग-अलग टेलीकॉम कंपनियों द्वारा की गई है। देश में 5G की शुरुआत देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी टेलीकॉम कंपनी 'भारती एयरटेल' (Airtel) द्वारा की गई थी। इन सेवाओं के तहत एयरटेल ने अपनी 5G प्लस सेवाएं भी देना शुरू कर दी है। वहीँ, अब Airtel ने अपनी 5G सेवा एक शहर में और देना शुरू कर दी है। हालांकि, कंपनी पहले भी अपने 5G नेटवर्क का विस्तार करते हुए इन्हें अलग-अलग शहरों में लॉन्च कर चुकी है।

इस शहर में लॉन्च हुई Airtel की यह सेवा :

दरअसल, देश में 5G की रेस में Airtel द्वारा पहले अपनी सेवा लॉन्च करके जीत हासिल की गई थी। पिछले महीनों के दौरान Airtel द्वारा अपनी 5G सेवा की शुरुआत की गई थी जो आज कई शहरों में उपलब्ध है। वहीँ, Airtel ने आज पुणे के लोहगाव एयरपोर्ट पर भी अपनी 5G सेवा की शुरुआत कर दी है। इस सेवा की शुरुआत होने के बाद यह 5G की सेवा मुहैया कराने वाला शहर का पहला एयरपोर्ट बन चुका है।

Airtel का कहना :

भारती एयरटेल (Airtel) द्वारा पुणे के लोहगाव एयरपोर्ट पर 5G सेवा की लॉन्चिंग के समय कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि, 'अब पुणे के एयरपोर्ट पर भी यात्री तेज स्पीड वाला इंटरनेट इस्तेमाल कर पाएंगे। यात्रियों को 5G सेवा से पहले की तुलना में ज्यादा अच्छी स्पीड प्राप्त होगी। यूजर्स अपने मौजूदा डाटा प्लांन पर ही इन 5G सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। ग्राहकों को अपनी सिम बदलने की कोई आवश्यकता नहीं है। वह अपनी एयरटेल की 4G सिम पर ही 5G सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। उन्हें उतनी ही स्पीड में नेट मिलेगा। जितना 5G में मिलता है।'

हाल ही में यहां शुरू हुई Airtel की सेवा :

जानकारी के लिए बताते चलें, देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Airtel ने हाल ही में हरियाणा के गुरुग्राम में भी अपनी 5G सेवा की शुरुआत की थी। गुरुग्राम में कंपनी की 5G सेवा 13 अलग-अलग स्थानों पर उपलब्ध है। जिसमें डीएलएफ साइबर हब, डीएलएफ फेज 2, एमजी रोड, राजीव चौक, इफको चौक, एटलस चौक, उद्योग विहार, निर्वाना कंट्री, गुड़गांव रेलवे स्टेशन, सिविल लाइंस, आरडी सिटी, हुडा सिटी सेंटर, गुरुग्राम राष्ट्रीय राजमार्ग व कुछ अन्य स्थानों के नाम शामिल है। इन स्थानों के अलावा Airtel की 5G सेवा पूरे शहर में अभी उपलब्ध नहीं कराई गई है। कंपनी अपने नेटवर्क को फैलाने के लिए जल्द ही उचित कदम उठाएगी। जिसकी तैयारी कंपनी लगातार कर रही है।

इन शहरों में भी शुरू हो चुकी है एयरटेल की 5G सेवा

वहीं अंत में बताते चलें, वर्तमान समय में एयरटेल की 5G सेवा दिल्ली मुंबई चेन्नई बेंगलुरु हैदराबाद सिलीगुड़ी नागपुर वाराणसी पानीपत में उपलब्ध कराई जा चुकी है, इसके अलावा बेंगलुरु के नए एयरपोर्ट टर्मिनल पर भी कंपनी की साइट जी सेवा देने की घोषणा की गई थी। जिसकी शुरुआत जल्द ही होने की संभावना है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com