सुंदर पिचाई ने दी बड़ी जानकारी, सर्च इंजन Google में मिलेगा अब AI फीचर
राज एक्सप्रेस। अब वह दिन दूर नहीं है जब 'गूगल' (Google) पर सर्च करने पर और भी तगड़ा रिजल्ट सामने आने वाला है। आपको बता दें कि Google अपने सर्च इंजन में जल्द ही एआई (AI) फीचर जोड़ने वाली है। खास बात यह है कि, इस बात की जानकारी खुद Google की पैरंट कंपनी अल्फाबेट (Alphabet) के CEO सुंदर पिचाई ने दी है। दरअसल, कंपनी के CEO कंपनी के चौथे क्वार्टर में हुए वित्तीय नतीजों के बारे में जानकारी दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि, बहुत जल्द यूजर को इंटरनेट सर्च में लेटेस्ट लैंग्वेज मॉडल के साथ कम्युनिकेट करने का मौका मिलेगा।
क्यों होगा खास :
Google पर नया एआई फीचर यूजर्स के लिए खास इसलिए भी होगा। क्योंकि, इसमें कंपनी Google 'लेम्डा' (लैंग्वेज मॉडल फॉर डायलॉग एप्लीकेशन) का इस्तेमाल करेगी। इसे लेकर पिचाई ने कहा कि हम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की तरफ आगे बढ़ चुके हैं। इसमें सबसे बेहतरीन रिजल्ट आना अभी बाकी है। वहीं, आपको बता दें कि गूगल की प्रतियोगिता सबसे बड़ी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के निवेश वाली ओपनएआई से है। जिसका चैटबॉट चैटजीपीटी फिलहाल काफी मशहूर हो रहा है। इस सॉफ्टवेयर की मदद से यूजर्स किसी भी सवाल का जवाब आसानी से पा सकते हैं।
घाटे में चल रही टेक कंपनियां :
जहां, फिलहाल मौजूदा समय में टेक्नोलॉजी को बढ़ाने की बात की जा रही है। कई टेक्नोलॉजी कंपनियां 34% के घाटे में चल रही हैं। आंकड़ों में सामने आया है कि दुनिया की तीन बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियों का मुनाफा दिसंबर क्वार्टर में काफी नीचे गिरा है। वहीं, गूगल की पैरंट कंपनी अल्फाबेट के मुनाफे में सबसे ज्यादा गिरावट आई है। जिसके चलते कंपनियों ने अपने खर्च घटाने पर भी काम शुरू कर दिया है। कंपनी अपने वित्तीय खर्चों पर लगाम लगाने में लगी हुई है और भविष्य को बेहतर बनाने के लिए नए प्रोजेक्ट्स के अलावा पुराने प्रोजेक्ट पर ध्यान दिया जा रहा है। यही नहीं दुनिया की महान टेक कंपनी अमेजन, अल्फाबेट, माइक्रोसॉफ्ट और Meta ने करीब 10,000 से ज्यादा कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।