टीसीएस लंदन में नई स्मार्ट परिवहन प्रणाली को करेगा डिजाइन

सूचना-प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टाटा कंस्लटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) लंदन में नई स्मार्ट परिवहन प्रणाली का डिजाइन तैयार करने के साथ ही उसे क्रियान्वित और संचालित भी करेगी।
टीसीएस लंदन में नई स्मार्ट परिवहन प्रणाली को करेगा डिजाइन
टीसीएस लंदन में नई स्मार्ट परिवहन प्रणाली को करेगा डिजाइनSocial Media
Published on
Updated on
1 min read

नई दिल्ली। सूचना-प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टाटा कंस्लटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) लंदन में नई स्मार्ट परिवहन प्रणाली का डिजाइन तैयार करने के साथ ही उसे क्रियान्वित और संचालित भी करेगी। कंपनी ने गुरुवार को बताया कि उसे ट्रांसपोर्ट फॉर लंदन (टीएफएल) द्वारा एक नई स्मार्ट परिवहन प्रणाली को डिजाइन, कार्यान्वित और संचालित करने के लिए चुना गया है। इसके लिए टीएफएल ने उसके साथ 10 साल का अनुबंध किया गया है, जिसे पांच साल और बढ़ाया जा सकता है। इस अनुबंध के तहत वह लंदन में टैक्सी, निजी किराया वाहनों की लाइसेंसिंग और प्रशासन को डिजिटल रूप प्रदान करेगा। साथ ही निरंतर सुधार और नवाचार को लागू भी करेगा।

टीसीएस के कंट्री हेड (ब्रिटेन और आयरलैंड) अमित कपूर ने कहा, ''प्रौद्योगिकी और डाटा के इस्तेमाल से शहरी परिवहन प्रबंधन के अभिनव द्रष्टिकोण के लिए टीएफएल दुनिया में अग्रणी परिवहन प्राधिकरण है। टीसीएस की डिजाइन की गई नई प्रौद्योगिकी प्रणाली टीएफएल के प्रमुख उद्देश्यों को पूरा करेगी। इस काम के लिए टीएफएल द्वारा टीसीएस को चुने जाने को लेकर हम बेहद खुश हैं।"

टीएफएल के टैक्सी एवं प्राइवेट हायर के महाप्रबंधक ग्राहम रॉबिन्सन ने कहा कि एक विश्वस्तरीय शहर लंदन में टैक्सी और किराया वाहनों के संचालन की देखरेख करने वाले किसी भी नियामक के लिए एक कुशल और प्रभावी लाइसेंसिंग प्रणाली सर्वोपरि है। हम टीसीएस के साथ इस अनुबंध पर हस्ताक्षर करके प्रसन्न हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com