टीसीएस दूसरी तिमाही नतीजों की घोषणा के साथ कर सकती है 6 सालों में पांचवें बायबैक की घोषणा
हाईलाइट्स
कंपनी सूत्रों ने बताया कि कंपनी का यह बायबैक बाजार में कंपनी के शेयर के दाम के मुकाबले अधिक कीमत पर किया जाएगा
13 लाख करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी ने पिछले छह सालों में 66,000 करोड़ रुपये के शेयर वापस खरीदे हैं
शेयरों का बायबैक क्यों करती हैं कंपनियां ? बायबैक मुख्य रूप निवेशकों का कंपनी के प्रति भरोसा बनाए रखने के लिए किया जाता है
राज एक्सप्रेस। देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) छह सालों में अपने पांचवें शेयर बायबैक की घोषणा करने वाली है। कंपनी सू्त्रों के अनुसार दूसरी तिमाही के नतीजों घोषणा के साथ ही यह घोषणा की जा सकती है। कंपनी सूत्रों ने बताया कि कंपनी का यह बायबैक बाजार में कंपनी के शेयर के दाम के मुकाबले अधिक कीमत पर आएगा।
इससे पहले टीसीएस ने 2017, 2018, 2020 और 2022 में अपने शेयरों का बाइबैक किया था। 13 लाख करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी ने पिछले छह सालों में 66,000 करोड़ रुपये के शेयर वापस खरीदे हैं।
बायबैक में मार्केट से प्रीमियम कीमत पर खरीदा जाता है शेयर
क्या होता है शेयर बायबैक? शेयर बायबैक में दरअसल एक कंपनी अपने शेयरधारकों से शेयर वापस खरीदती है। आमतौर पर किसी बायबैक में शेयर को मार्केट से प्रीमियम कीमत पर खरीदा जाता है, जिससे शेयरधारकों को लाभ पर स्टॉक से पूरी तरह या आंशिक रूप से बाहर निकलने का विकल्प मिलता है। बायबैक का मुख्य उद्देश्य निवेशकों का कंपनी में भरोसा बनाए रखने का होता। इस उपाय के माध्यम से कंपनी निवेशकों को यह भरोसा देने का प्रयास करती है की कंपनी के कामकाज को लेकर आशंकांएं सही नहीं है। इस शेयर में किया गया उनका निवेश पूरी तरह से सुरक्षित है।
प्रीमियम और शेयरों की संख्या का नहीं किया गया खुलासा
टाटा समूह की दिग्गज आईटी कंपनी टीसीएस ने 2017 में पहली बार अपने शेयर वापस खरीदे थे यानी बायबैक किया थी। कंपनी ने फरवरी 2017 में तत्कालीन कीमतों से 18 प्रतिशत अधिक प्रीमियम पर 16,000 करोड़ रुपये के बायबैक की घोषणा की थी। इसके बाद जून 2018 और अक्टूबर 2020 में क्रमशः 18 और 10 प्रतिशत प्रीमियम पर 16,000 करोड़ रुपये के दो बायबैक किए गए। टीसीएस ने अपने आखिरी बायबैक की घोषणा जनवरी 2022 में की थी। इस बार कंपनी 17 फीसदी प्रीमियम पर 18,000 करोड़ रुपये के शेयर खरीदने का फैसला किया था। इस बार कंपनी कितने प्रीमियम पर कितने रुपए के शेयर निवेशकों से खरीदेगी अभी इसकी घोषणा नहीं की गर्ई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।