क्रिप्टोकरेंसी के लेन-देन पर कर लगाना उसको मान्यता देना नहीं : निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को राज्य सभा में स्पष्ट किया कि नए बजट में क्रिप्टोकरेंसी पर कर लगाने का प्रस्ताव देश में क्रिप्टोकरेंसी को मान्यता देना नहीं है।
सदन में क्रिप्टोकरेंसी पर स्पष्टीकरण देती वित्तमंत्री
सदन में क्रिप्टोकरेंसी पर स्पष्टीकरण देती वित्तमंत्रीRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को राज्य सभा में स्पष्ट किया कि नए बजट में क्रिप्टोकरेंसी पर कर लगाने का प्रस्ताव देश में क्रिप्टोकरेंसी को मान्यता देना नहीं है। उन्होंने कहा कि क्रिप्टो करेंसी को मान्यता देने या न देनें का विषय अलग है और इस पर विशेष राय के आधार पर निर्णय किया जाएगा।

श्रीमती सीतारमण ने बजट 2022-23 पर सदन में आम चर्चा का जवाब देते हुए कहा, "लाभ से प्राप्त आय पर कल लगाना हमारा सार्वभौमिक अधिकार है।" उन्होंने इस मामले में कतिपय विपक्षी सदस्यों की आलोचना का जिक्र करते हुए कहा, "क्या आप चाहते हैं हम क्रिप्टो के लेनदेन से होने वाले लाभ पर कर न लगाए।"

सदन में विपक्ष ने नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने वित्त मंत्री के भाषण के दौरान खड़े हो कर कहा कि वित्त मंत्री बजट पर सीधी बात करें, रिजर्व बैंक के प्रमुख ने कहा है कि लोग क्रिप्टोकरेंसी में जोखिम देख कर पैसा लगा सकते हैं।

वित्त मंत्री ने कहा कि अभी भारत में क्रिप्टोकरेंसी के कारोबार को न तो प्रतिबंधित किया गया है और न ही उसको अनुमति दी गयी है। उन्होंने कहा, "प्रतिबंध लगाना या न लगाना एक ऐसा विषय है जिसपर विशेषज्ञों की राय लेकर निर्णय किया जाएगा।" उन्होंने कहा , "क्या आप चाहते हैं कि हम लाभ पर कर न लगाए। लाभ पर कर लगाना सरकार का सार्वभौमिक अधिकार है। क्रिप्टो सम्पत्ति के कानूनी होने का मुद्दा उसके बाद आता है।"

गौरतलब है कि निर्मला सीतारमण ने एक फरवरी को प्रस्तुत बजट में डिजिटल परिसम्पत्तियों की खरीद फरोख्त में पूंजीगत लाभ पर 30 प्रतिशत की दर से कर लगाने का प्रावधान किया है। साथ ही उन्होंने ऐसे सम्पत्तियों के सौदों में नुकसान को किसी भी तरह आया में समायोजित करने पर रोक के प्रावधान का भी प्रस्ताव किया है।

निजी क्रिप्टोकुरेंसी के बारे में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने गुरुवार को फिर कहा कि इस तरह की कंरेंसी व्यापक आर्थिक और वित्तीय स्थिरता के लिए एक 'बड़ा खतरा' हैं।

श्री दास ने मुंबई मौद्रिकी नीति की द्वैमासिक समीक्षा पर संवाददाताओं से कहा, "हमारी स्थिति बहुत स्पष्ट है। इसे आपर निजी क्रिप्टोकरेंसी या जो भी नाम दें, यह हमारी व्यापक आर्थिक स्थिरता और वित्तीय स्थिरता के लिए एक बड़ा खतरा है।" श्री दास ने कहा, "उन निवेशकों को बताना मेरा कर्तव्य है जो क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर रहे हैं कि उन्हें यह ध्यान रखना चाहिए कि वे अपने जोखिम पर निवेश कर रहे हैं। उन्हें यह भी ध्यान रखना चाहिए कि क्रिप्टोकरेंसी का मूल्य किसी ठोस सम्पत्ति पर आधारित नहीं है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com