आर्थिक मंदी से निपटने हेतु 'Tata Steel' ने तैयार किया इमरजेंसी फंड

भारत और यूरोप की एक प्रमुख स्टील उत्पादक टाटा समूह की 'टाटा स्टील' (Tata Steel) कंपनी ने भी कंपनी की बिगड़ी आर्थिक स्थिति को पटरी पर लाने के लिए 20,144 करोड़ रुपये का इमरजेंसी फंड तैयार कर लिया है।
Tata Steel Emergency Fund
Tata Steel Emergency Fund Kavita Singh Rathore -RE
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। देश में कोरोना संकट के चलते आई आ​र्थिक मंदी से निपटने के लिए लगभग सभी कंपनियां कोई न कोई उपाय कर रही है। इन्हीं कंपनियों में शामिल भारत और यूरोप की एक प्रमुख स्टील उत्पादक टाटा समूह की 'टाटा स्टील' (Tata Steel) कंपनी ने भी कंपनी की बिगड़ी आर्थिक स्थिति को पटरी पर लाने के लिए 20,144 करोड़ रुपये का इमरजेंसी फंड तैयार कर लिया है। इसके अलावा लगभग अन्य सभी कंपनियों की तरह ही टाटा स्टील भी को जून तिमाही में नुकसान का सामना करना पड़ा है।

टाटा स्टील का घाटा :

टाटा स्टील को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (जून में समाप्त सप्ताह) में 4,648.13 करोड़ रुपये का शुद्ध नुकसान हुआ है। बताते चलें, कंपनी को झेलने पड़े इस घाटे का मुख्य कारण आमदनी का घटना बताया जा रहा है। क्योंकि, बीते वित्त वर्ष की सामान अवधि में कंपनी को 714.03 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। हालांकि, अब कंपनी के CEO एवं मैनेजिंग डायरेक्टर TV Narendran द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक कंपनी के हालातों में पहले से काफी सुधार आया है और धीरे-धीरे आर्थिक गतिविधियां भी सुधरती नजर आ रही है।

टाटा स्टील की आय :

कंपनी द्वारा शेयर मार्केट को दी गई जानकारी के अनुसार, कंपनी की तिमाही के दौरान कुल आय घटकर 24,481.09 करोड़ रुपये रह गई। जो कि, पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के दौरान 36,198.21 करोड़ रुपये थी। वहीं, इस साल मार्च तक कंपनी के पास 17,745 करोड़ रुपये की नकदी थी।

घाटे की मुख्य कारण :

टाटा स्टील को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (जून में समाप्त सप्ताह) में 4,648.13 करोड़ रुपये का शुद्ध नुकसान हुआ है। बताते चलें, कंपनी को झेलने पड़े इस घाटे का मुख्य कारण आमदनी का घटना बताया जा रहा है। क्योंकि, बीते वित्त वर्ष की सामान अवधि में कंपनी को 714.03 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

कंपनी के CEO ने बताया :

कंपनी के CEO एवं मैनेजिंग डायरेक्टर नरेंद्रन ने बताया कि, 'भारत में हमने अपनी क्षमता का इस्तेमाल बढ़ाते हुए 90 फीसदी तक कर लिया है और जून महीने में कुल बिक्री पिछले वित्त वर्ष के मासिक औसत को हासिल कर चुकी है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com