'Tata Steel' करने जा रही अपने ही ग्रुप की छह सहायक कंपनियों के साथ विलय
Tata Steel Merger : जब भी किसी कंपनी को अपने द्वारा बनाई गई योजना को पूरा करने के लिए किसी अन्य दूसरी कंपनी के साथ की जरूरत पड़ती है तो वह कुछ राशि का निवेश कर उस कंपनी में हिस्सेदारी हासिल कर लेती है। इस प्रकार वह दोनों कंपनियां मिलकर उस योजना पर कार्य करती हैं। पिछले कुछ समय में कई सैक्टर की कंपनियां विलय करने के मामले में आगे आई हैं। इसी कड़ी में अब देश में नमक से लेकर बड़े बड़े वाहन तक बनाने वाले टाटा ग्रुप (Tata Group) की स्टील कंपनी 'टाटा स्टील' (Tata Steel) अपने ही ग्रुप की छह सहायक कंपनियों के साथ विलय करने जा रही है।
Tata Group की 6 कंपनियों का विलय :
दरअसल, आपने अब तक कई कंपनियों के विलय होने की खबर सुनी होगी। इनमे दो अलग अलग कंपनियां आपस में विलय करती है, लेकिन शायद ही ऐसा सुना होगा कि, एक ही ग्रुप की कंपनियों का आपस में विलय होने जा रहा है। जी हां, टाटा ग्रुप (Tata Group) की कुल 6 सहायक कंपनियों का आपस में विलय होने की खबर है। इस बारे में शुक्रवार को कंपनी ने एक बयान जारी कर जानकारी दी है। बयान के अनुसार, कंपनियों में इस विलय से जुड़े एक प्रस्ताव पर बोर्ड की तरफ से गुरुवार को मंजूरी मिल गई है। कंपनी के बयान में कहा गया है कि, 'Tata Steel के निदेशक मंडल ने छह सहायक कंपनियों के Tata Steel में प्रस्तावित विलय की योजनाओं पर विचार करने के बाद इसे हरी झंडी दिखा दी है।'
इन छह कंपनियों का होगा विलय :
जानकारी के लिए बता दें, Tata Steel अपनी ही जिन 6 सब्सिडियरी कंपनियों के साथ विलय करने वाली हैं .उन कंपनियों में ‘टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स लिमिटेड’, ‘द टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड’ (The Tinplate Company of India Limited), ‘टाटा मेटालिक्स लिमिटेड’ (Tata Metallics Limited), ‘द इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट्स लिमिटेड’ (The Indian Steel & Wire Products Limited), ‘टाटा स्टील माइनिंग लिमिटेड’ (Tata Steel Mining Limited) और ‘एसएंडटी माइनिंग कंपनी लिमिटेड’ (S&T Mining Company Limited) के नाम शामिल हैं।
Tata Steel की हिस्सेदारी :
बताते चलें, Tata Steel की इन कंपनियों में हिस्सेदारी कुछ इस प्रकार है -
‘टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स लिमिटेड’ में 74.91% हिस्सेदारी
‘द टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड’ में 74.96% हिस्सेदारी
‘टाटा मेटालिक्स लिमिटेड’ में 60.03 % हिस्सेदारी
‘द इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट्स लिमिटेड’ में 95.01 % हिस्सेदारी
‘टाटा स्टील माइनिंग लिमिटेड’ और ‘एसएंडटी माइनिंग कंपनी लिमिटेड’ कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियां है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।