Tata Power को विलय की मंजूरी मिलने की खबर से चहक उठे कंपनी के शेयर

रतन टाटा के टाटा ग्रुप (Tata Group) की एक कंपनी टाटा पावर (Tata Power) जल्द ही कोस्टल गुजरात पावर लिमिटेड (CGPL) के साथ विलय करने जा रही है। इस खबर से कंपनी के शेयर काफी तेजी से चढ़े।
Tata Power को विलय की मंजूरी मिलने की खबर से चहक उठे कंपनी के शेयर
Tata Power को विलय की मंजूरी मिलने की खबर से चहक उठे कंपनी के शेयरSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

Tata Power-CGPL Deal : पिछले कुछ समय में कई बड़ी कंपनियों ने अन्य दूसरी भारत की या विदेशी कंपनियों के साथ कई डील्स फ़ाइनल कर साझेदारी हासिल की है। पिछले कुछ समय में कई अलग-अलग सेक्टर की कंपनियों ने एक दूसरे के साथ साझेदारी कर विलय किया है। पिछले साल के दौरान सबसे ज्यादा डील्स करने वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री रही थी, लेकिन इस साल तो कई कंपनियों का विलय हुआ है। वहीं, अब रतन टाटा के टाटा ग्रुप (Tata Group) की एक कंपनी टाटा पावर (Tata Power) जल्द ही कोस्टल गुजरात पावर लिमिटेड (CGPL) के साथ विलय करने जा रही है। इस खबर से कंपनी के शेयर काफी तेजी से चढ़े।

विलय को मिली मंजूरी :

बताते चलें, टाटा पावर (Tata Power) जल्द ही कोस्टल गुजरात पावर लिमिटेड (सीजीपीएल) के साथ विलय करने जा रही है। जिसके लिए दोनों कंपनियों को राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (NCLT) की मुंबई पीठ से मंजूरी भी मिल गई है। इस बारे में खुलासा Tata Power कंपनी द्वारा शेयर बाजार को दी गई जानकारी से हुआ और इस खबर के सामने आते ही कंपनी के शेयर में काफी बढ़त दर्ज गई। साथ ही कंपनी के शेयर की खरीदारी भी बढ़ी है।

Tata Power के शेयर :

बताते चलें, दोनों कंपनियों के विलय की यह खबर सामने आते ही Tata Power के शेयर की कीमत में 2.74% की बढ़त के साथ के साथ 245.40 रुपए के स्तर पर पहुंच गए थे। जबकि, 19 अक्टूबर 2021 को Tata Power के शेयर की कीमत 269.70 रुपए के स्तर तक गई थी जो, 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर है। इस हिसाब से देखा जाए तो धीरे-धीरे रिकवरी देखने को मिल रही है। कंपनी के मार्केट कैपिटल की बात करें तो Tata Power का मार्केट कैप 78,413.63 करोड़ रुपए है। इस मामले में कंपनी ने एक बयान साझा किया है।

Tata Power का कहना :

कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि, 'उसे कोस्टल गुजरात पावर लिमिटेड (CGPL) तथा टाटा पावर के विलय के लिए NCLT की मंजूरी मिल गई है। इस संबंध में NCLT की मुंबई पीठ ने 31 मार्च, 2022 को आदेश जारी किया है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com