Tata Motors ने भारतीय बाजार में उतारी Tiago NRG

भारत की बहुराष्ट्रीय वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने आज अपना एंट्री लेवल मॉडल 'टियागो' (Tiago) का एक नई फेसलिफ्ट NRG मॉडल लॉन्च किया।
Tata Motors ने भारतीय बाजार में उतारी Tiago NRG
Tata Motors ने भारतीय बाजार में उतारी Tiago NRGSyed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
2 min read

ऑटोमोबाइल। कोरोना वायरस के कारण ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री कुछ समय के लिए पूरी तरह से थम सी गई थी, लेकिन अब लगभग सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपनी पुरानी रफ्तार पकड़ ली है। इस रफ्तार में वापस आने के लिए ऑटो कंपनियों ने अपनी एक से एक और नई-नई गाड़ियां लांच की हैं या फिर अपने पुराने मॉडल को ही अपडेट करके उन्हें रीलांच किया है। जिससे उनकी बिक्री में काफी बढ़त दर्ज की गई है। इन्हीं में शुमार भारत की बहुराष्ट्रीय वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने आज अपना एंट्री लेवल मॉडल 'टियागो' (Tiago) का एक नई फेसलिफ्ट NRG मॉडल लॉन्च किया।

Tata Motors की की नई फेसलिफ्ट कार :

दरअसल, पिछले कई समय से Tata Motors की फेसलिफ्ट कार Tiago ने नए मॉडल का ग्राहकों को बेसब्री से इंतज़ार था। वहीं, आज Tata Motors ने Tiago NRG नाम से एक नया फेसलिफ्ट वैरिएंट लांच कर दिया है। कंपनी ने अपनी इस कार को लॉन्च से पहले ही डीलरशिप पर पहुंचा दिया था। कंपनी ने इस कार के कुछ फीचर्स की जानकारी तो दी है, लेकिन अब तक इसकी कीमत से जुड़ी कोई जानकारी साझा नहीं की है।

Tata Motors की Tiago NRG के फीचर्स :

  • Tiago NRG में डुअल टोन एक्सटीरियर मिलेगा।

  • नई कार में रूफ रेल, ब्लैक ORVM,ब्लैक-आउट बी-पिलर्स और ब्लैक-आउट सी-पिलर्स के साथ एक ब्लैक रूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

  • कार में 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करेगा।

  • कंपनी ने Tata Tiago NRG में नया फ्रंट लुक दिया है।

  • NRG में 14-इंच के अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं।

  • इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन यूनिट का भी ऑप्शन दिया गया है।

  • नई कार में किनारों पर ब्लैक क्लैडिंग दी गई है।

  • टाटा इस कार का ग्राउंड क्लीयरेंस 200 से 205 मिलीमीटर तक दिया है।

  • इस कार पर रूफ रेल्स देखने को मिलेगा।

  • Tata Tiago NRG फेसलिफ्ट के इंटीरियर की बात करें तो, इसमें ऑल-ब्लैक केबिन दिया गया है।

  • इस कार में कंट्रास्ट एक्सेंट के साथ एसी एयर वेंट बेजल्स, गियरशिफ्ट नॉब और सेंटर कंसोल देखने को मिलेंगे।

  • कंपनी इसमें नए टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हरमन साउंड सिस्टम के साथ और भी कई हाइटेक फीचर्स देगी।

  • अगर सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो टाटा की इस कार में डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिया जाएगा।

Tata Tiago NRG का इंजन :

Tata Tiago NRG फेसलिफ्ट के इंजन की बात करें तो, कंपनी ने Tiago NRG में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है, जो 84 bhp की पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। भारतीय बाजार में यह नई कार Maruti Suzuki Celerio X और Ford Freestyle जैसी कारों को सीधी टक्कर देगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com