इस तारीख को लांच होगा Tata Motors की 'Safari' का डार्क एडिशन

भारत की बहुचर्चित वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors ने अब भारत के ओटोमोबाइल मार्केट में अपनी नई फ्लैगशिप एसयूवी 'Safari' के डार्क एडिशन को लांच करने की जानकारी दी है।
इस तारीख को लांच होगा Tata Motors की 'Safari' का डार्क एडिशन
इस तारीख को लांच होगा Tata Motors की 'Safari' का डार्क एडिशन Social Media
Published on
Updated on
2 min read

ऑटोमोबाइल। पिछले सालों में कोरोना और लॉकडाउन के कारण सभी सेक्टर नुकसान में रहे। इन्हीं में शुमार ऑटोमोबाइल सेंटर की कंपनियों को भी काफी नुकसान उठाना पड़ा, लेकिन धीरे-धीरे करके सभी ऑटो कंपनियां अपनी रफ्तार पकड़ते हुए पटरी पर आ गईं। इन कंपनियों ने अपने नए वाहन भी मार्केट में लांच करना लगातर जारी रखा है। इसी कड़ी में भारत की बहुचर्चित वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors ने अब भारत के ओटोमोबाइल मार्केट में अपनी नई फ्लैगशिप एसयूवी 'Safari' के डार्क एडिशन को लांच करने की जानकारी दी है।

'Tata Safari' का डार्क एडिशन होगा इस दिन लांच :

दरअसल, Tata Motors ने अपनी एक नई फ्लैगशिप SUV 'Safari' के डार्क एडिशन के लांच की जानकारी साझा की है। कंपनी 'Tata Safari' के डार्क एडिशन को भारत में 17 जनवरी 2022 को लॉन्च करने वाली है। बता दें, नई Safari की कीमत की बात करें तो, कंपनी ने अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए Tata Safari की कीमत से जुड़ी कोई जानकरी नहीं दी है। हालांकि, Tata Motors ने इस suv का एक वीडियो टीजर भी जारी किया था। जिसमें SUV की कुछ झलक दिखाई गई थी। इसी टीजर वीडियो में इसके डार्क एडिशन थीम और इंटीरियर और एक्सटीरियर में कई कॉस्मैटिक चेंजेस देखने को मिले थे।

Tata Safari के डार्क एडिशन के फीचर्स :

  • नई Tata Safari के डार्क एडिशन में ब्लैक-आउट फ्रंट ग्रिल, ट्राई-एरो पैटर्न दिया जा सकता है।

  • इस suv में बंपर-माउंटेड हेडलैम्प्स के लिए ब्लैक केसिंग दिया जा सकता है।

  • इसमें ORVMs, अलॉय व्हील्स और ब्लैक लेटरिंग भी मिल सकती है।

  • डार्क बैज को फ्रंट फेंडर पर जगह मिलेगी।

  • कार के अंदर ब्लैक अपहोल्स्ट्री के साथ पूरी तरह से ब्लैक-आउट थीम वाला स्टैंडर्ड टू-टोन डैशबोर्ड को हो सकता है।

  • Tata Safari को अल्ट्रोज, नैक्सन, नैक्सन ईवी और हैरियर के डार्क एडिशन जैसा फिनिश दिया जा सकता है।

  • इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी दिया जाएगा।

  • SUV में तीन ड्राइविंग मोड्स - सिटी, स्पोर्ट्स, इको भी हैं।

  • Tata Safari थर्ड रो केबिन लेआउट के साथ, 6-सीटर और 7-सीटर ऑप्शन में आती है।

  • Safari 6-सीटर वैरिएंट में सेकेंड रो में कैप्टन सीट्स के साथ आती है।

Tata Safari के डार्क एडिशन का इंजन :

Tata Safari के डार्क एडिशन के इंजन की बात करें तो इस suv में 2.0-लीटर वाला डीजल इंजन दिया गया है, जो 168bhp मैक्सिमम पावर और 350Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। भारतीय बाजार में लांच होने के बाद यह Hyundai Alkazar, Mahindra XUV700, MG Hector Plus और जल्द लॉन्च होने वाली कार्नेस से होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com