ताईवान की एसुस इंडिया ने बिहार के मुजफ्फरपुर में शुरू किया अपना 9वां एक्सक्लूसिव रिटेल स्टोर
हाईलाइट्स
एसुस इंडिया बिहार में पहले लांच कर चुका है 08 एक्सक्लूसिव रिटेल स्टोर
स्टोर में इलेक्ट्रॉनिक्स की विस्तृत श्रृंखला के साथ एसुस के प्रोडक्ट्स पेश किए
एसुस ने कहा स्ट्रेजिक रिटेल विस्तार के लिहाज से बिहार हमारा अहम पड़ाव
राज एक्सप्रेस। ताइवान की टेक जायंट एसुस इंडिया ने मुजफ्फरपुर में नया एक्सक्लूसिव स्टोर लॉन्च कर दिया है। एसुस इंडिया ने देश भर में अपने रिटेल कारोबार के विस्तार की दिशा में कदम बढ़ाते हुए आज मुजफ्फरपुर में अपने नए एक्सक्लूसिव स्टोर की शुरुआत कर दी है। मुजफ्फरपुर में 300 वर्ग फुट में फैला कंपनी का नवीनतम एक्सक्लूसिव स्टोर इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्प्यूटर हार्डवेयर की एक विस्तृत श्रृंखला के साथ एसुस के फ्लैगशिप प्रोडक्ट्स की पेशकश की है।
जिनमें वीवोबुक, ज़ेनबुक, रिपब्लिक ऑफ गेमर्स (आरओजी) लैपटॉप्स, गेमिंग डेस्कटॉप्स, ऑल इन वन डेस्कटॉप्स और एक्सेसरीज़ शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि मुजफ्फरपुर में यह ब्रैंड का पहला स्टोर है। इसके साथ ही बिहार में एईएस के 09 स्टोर्स खोले जा चुके हैं। इस विस्तार के बारे में बात करते हुए एईएस इंडिया के नेशनल सेल्स मैनेजर पीसी एंड गेमिंग बिज़नेस जिग्नेश भावसार ने कहा कि हम भारत में अपने रिटेल फुटप्रिंट के विस्तार की घोषणा करते हुए बेहद हर्षित महसूस कर रहे हैं।
बिहार हमारे लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है। ऐसे में, मुजफ्फरपुर में पहले नवीनतम ब्रैंड स्टोर का उद्घाटन हमारी विस्तार योजनाओं के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण निर्णय है। इस स्टोर में हमने अपने अत्याधुनिक उत्पादों की श्रंखला पेश की है। उन्होंने कहा स्ट्रेजिक रिटेल एक्सपेंशन के लिहाज से बिहार हमारे लिए अहम पड़ाव है। हम अगले दिनों में अपना विस्तार जारी रखेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।