बीएसई पर कल से शुरू होगा टी+0 सेटलमेंट सिस्टम, शेयर बेचने अब पर उसी दिन खाते में आ जाएगा पैसा

बीएसई शेयरों के खरीदने और बेचने की प्रणाली में कल से बदलाव करने जा रहा है। एक्सचेंज टी+0 सेटलमेंट सिस्टम का ट्रायल 25 शेयरों के साथ शुरू करेगा।
Bombay Stock Exchange (BSE)
Bombay Stock Exchange (BSE) Raj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाईलाइट्स

  • यदि आपने शेयर खरीदे हैं तो उसी दिन शेयर आपके डीमैट में आ जाएंगे

  • बांबे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) शुरुआत में 25 शेयरों से करेगा ट्रायल

  • नियामक की पहल का निवेशकों ने किया स्वागत, बढ़ेगा ट्रेड वाल्यूम

राज एक्सप्रेस । बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) शेयरों के खरीदने और बेचने की प्रणाली में कल गुरुवार से बदलाव करने वाला है। स्टॉक एक्सचेंज कल से टी+0 सेटलमेंट सिस्टम का ट्रायल 25 शेयरों के साथ शुरू करेगा। टी+0 सेटलमेंट सिस्टम का मतलब है कि आप जिस दिन शेयरों को बेचेंगे या खरीदेंगे तो उसका पैसा या शेयर उसी दिन आपके डीमैट खाते में क्रेडिट हो जाएंगे। यह ट्रायल दो चरणों में किया जाएगा। पहला चरण पूरा होने के बाद दूसरे चरण में सभी शेयरों की खरीद बिक्री का उसी दिन सेटलमेंट कर दिया जाएगा। सेबी की योजना अगले चरण में ट्रेड लेने के तुरंत बाद सेटलमेंट करने की है।

शेयर बाजार में इस समय टी+1 सेटलमेंट प्रणाली लागू है। यानी शेयरों के बेचने के एक दिन बाद सेटलमेंट होता है। तीन महीने पहले मार्केट रेगुलेटर ने टी+0 के लिए कंसल्टेशन पेपर जारी किए थे और 12 जनवरी तक इस पर लोगों से राय मांगी गई थी। सेबी ने छह दिन पहले ही 6-स्टेप गाइडलाइन जारी की है।

शुरुआती चरण में इस सेटलमेंट में अंबुजा सीमेंट, अशोक लीलैंड, बजाज आटो, बैंक आफ बड़ौदा, भारत पेट्रोलियम, बिड़ला साफ्ट, सिप्ला, कोफोर्ज, डिवीज लैब, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, इंडियन होटल्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, एलटीआई माइंड़ट्री, एमआरएफ, नेस्ले इंडिया, एनएमडीसी, आयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन, पेट्रोनेट एलएनजी, संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल, स्टेट बैंक आफ इंडिया, टाटा कम्यूनीकेशंस, ट्रेंट, यूनियन बैंक आफ इंडिया और वेदातां समेत कुल 25 कंपनियों पर यह तुरंत सेटलमेंट का ट्रायल किया जाएगा।

सेबी के अनुसार इस प्रक्रिया में भाग लेने के लिए सभी निवेशक पात्र हैं। सेबी ने टी+0 सेटलमेंट को दो चरणों में लागू करने का प्रस्ताव दिया था। पहला फेज में अगर आप दोपहर 1:30 बजे तक शेयरों को खरीदेंगे या बेचेंगे तो उसी दिन शाम 4:30 बजे तक उसका सेटलमेंट हो जाएगा। दूसरे चरण में 3:30 बजे तक किए जाने वाले सभी लेनदेन का तुरंत सेटलमे्ंट किया जाएगा। दूसरा चरण शुरू होने के बाद पहला चरण अपने आप खत्म हो जाएगा। टी+0 सेटलमेंट से निवेशकों के ट्रेड पर उसी दिन सेटलमेंट हो जाएगा। यानी आप जिस दिन शेयर बेचेंगे उसी दिन शाम को आपको खाते में पैसा आ जाएगा।

यह भारतीय शेयर बाजार के लिहाज से बेहद अहम निर्णय है। इससे शेयर बाजार की ओर ज्यादा मात्रा में निवेश आकर्षित होगा। यदि आपने शेयर खरीदा है तो वह उसी दिन आपके डीमैट अकाउन्ट में आ जाएगा। सेबी की योजना इसी साल अक्टूबर तक इंस्टैंट सेटलमेंट शुरू करने की योजना है। बता दें कि 2002 से पहले शेयर बाजारों में टी+5 सेटलमेंट सिस्टम लागू था। सेबी ने 2002 में टी+3 सेटलमेंट को लागू किया था। इसके बाद 2003 में टी+2 सेटलमेंट लागू हो गया। इसके बाद अभी कुछ दिन पहले ही शेयर बाजार में टी+1 सिस्टम लागू किया गया है। यह सेटलमेंट सिस्टेम जनवरी 2023 में लागू किया गया था। यह सिस्टम लागू होने के बाद शेयर का सेटलमेंट 24 घंटे में होना शुरू हो गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com