Swiggy पहुंचाएगी ग्राहकों तक किराने का सामान

यदि आप फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Swiggy इस्तेमाल करते हो तो, आपको लॉकडाउन में परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि Swiggy ने ग्राहकों तक किराने का सामान पहुंचाने का जिम्मा उठाया है।
Swiggy will deliver groceries to customers
Swiggy will deliver groceries to customersKavita Singh Rathore -RE
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस की चपेट से देश को बचाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है। यानी अब 3 मई तक सभी ग्रॉसरी और घरेलू सामान की दुकानें बंद रहेंगी। ऐसे में यदि आप फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी का इस्तेमाल करते हो तो, आपको परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है। क्योंकि, इस समस्या से आपको ग्राहकों को निजात दिलाने के लिए Swiggy ने देश के 125 से भी ज्यादा शहरों में किराने के सामान और आवश्यक वस्तुओं को पहुंचाने का जिम्मा उठाया है।

Swiggy करेगी ग्राहकों तक सामान की डिलीवरी :

जी हां, अब फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Swiggy ने अपनी ऐप पर ग्रॉसरी और अन्य आवश्यक वस्तुओं को अपने ग्राहकों के लिए अवेलेबल कराया है। जिससे अब यदि आपको किसी भी घरेलू या ग्रॉसरी आइटम की आवश्यकता होती है तो आप आसानी से इस पर आर्डर करके डिलीवरी अपने घर पर प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए कंपनी ने कई विक्रेताओं के साथ भागीदारी की है। जिससे ग्राहक घर के आसपास उपलब्ध स्टोर से खरीदारी कर सकेंगे।

कंपनी ने की भागीदारी :

Swiggy कंपनी ने अपने प्लेटफार्म पर ग्रॉसरी प्रोडक्ट उपलब्ध कराने के लिए कुछ जरूरी ब्रांड और खुदरा विक्रेताओं के साथ भागीदारी कर ली है इन कंपनियों में हिंदुस्तान युनिलीवर, गोदरेज, डावर, मैरिको विशाल मेगा मार्ट आदि जैसी कंपनियां शामिल हैं। आपको आइटम आर्डर करने के लिए Swiggy ऐप पर उपलब्ध ग्रॉसरी टैब पर क्लिक करना होगा।

कंपनी के CEO का कहना :

इस मामले में Swiggy के CEO विवेक सुंदर का कहना है कि, "ग्रॉसरी और आवश्यक घरेलू उपयोग की वस्तुओं को लोकल स्तर पर आपूर्ति लंबे समय से हमारे कारोबार की रणनीति का हिस्सा रही है, लेकिन अब हम अपने ही प्रयास में तेजी ला रहे हैं।" बताते चलें, ग्राहक 'Swiggy Go' और 'Swiggy Jenny' की मदद से पिक एंड ड्रॉप की सुविधा भी प्राप्त कर सकते हैं। इस बारे में CEO विवेक सुंदर ने अपने ग्राहकों को बताया कि, "इस तरह की सुविधा को आगे भी जारी रखा जाएगा। लॉकडाउन के दौरान जरूरी सामान को लेकर परेशान होने वाले ग्राहकों को उनके जरूरत की वस्तुओं तक पहुंचाना ही हमारा मुख्य मकसद है।"

भारत में कोरोना के मामलों की स्थिति :

बताते चलें, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना के लगभग 1211 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 31 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा पूरे देश में अब तक कोरोना के मामले बहुत ही तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। पिछले कुछ महीनों से अब तक में कोरोना के 10,363 मामले सामने आ चुके हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com