ऑटोमोबाइल। देश में पिछले साल के दौरान कोरोना के चलते बने हालातों को देखा जाये तो लगभग सभी सेक्टर्स को नुकसान उठाना पड़ा है। इन्हीं में ऑटोमोबाइल सेक्टर भी शामिल है क्योंकि, लॉकडाउन के दौरान न ही किसी कार का प्रॉडक्शन हो सका और न ही कारों की बिक्री हो सकी। हालांकि, अब लगभग सभी सेक्टर्स की कंपनियां अलग-अलग उपाय निकालते हुए पटरी पर लौटती नजर आ रही हैं। इन उपायों के तहत या तो कंपनियां नए वाहन लांच कर रहे हैं या किसी पुराने मॉडल को ही अपडेट करने ऑटोमोबाइल मार्केट में उतार रहे है। इसी कड़ी में 'Suzuki Motor Corporation' भी जल्द ही अपनी 'Hayabusa' की तीसरी पीढ़ी को लांच करेगी।
Hayabusa की तीसरी पीढ़ी होगी जल्द लॉन्च :
दरअसल, जापान की दिग्गज ऑटो निर्माता कंपनी Suzuki Motor Corporation (सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन) अपनी सुपरबाइक Suzuki Hayabusa (सुजुकी हायाबुसा) की तीसरी पीढ़ी को लॉन्च करने की तैयारी में जुटी है। इस बारे में जानकारी देते हुए कंपनी ने बताया है कि, वह इस नई बाइक को दुनिया भर के बाजार में बिक्री के लिए उतारेगी। इसके अलावा इसके भारत में लांच होने की भी उम्मीद जत्रे जा रही है। बता दें, 2021 हायाबुसा बाइक सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (SMIPL) की भारतीय वेबसाइट पर लिस्ट कर दी गई है।
तीसरी जेनरेशन के फीचर्स :
Hayabusa की तीसरी जेनरेशन मॉडल में डुअल-टोन बॉडी रंगों के साथ एक शार्प-लुक का एक्सटीरियर डिजाइन मिलेगा।
नई बाइक के फ्रंट में बिल्ट-इन पोजिशन लाइट्स के साथ टर्न सिग्नल और एक ऑल-एलईडी हेडलाइट दी जाएगी। पिछले मॉडल की तरह ही इन लाइट्स को फ्रंट एयर इनटेक के बाहरी किनारों पर रखा गया है।
यह बाइक SDMS-α के साथ कंपनी के नए सुजुकी इंटेलिजेंट राइड सिस्टम (S.I.R.S.) से लैस है।
इस बाइक में 5 राइडिंग मोड, पावर मोड सेलेक्टर, इंजन ब्रेक कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, बाय-डायरेक्शनल क्विक शिफ्ट सिस्टम और एंटी-लिफ्ट कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जाएँगे।
कंपनी बाइक में एक्टिव स्पीड लिमिटर जैसा फीचर भी देगी। जिससे राइडर बाइक राइडर बाइक की स्पीड लिमिट को निर्धारित कर सकता है।
कंपनी के बाइक के इंस्ट्रूमेंट कंसोल की ट्विन एनालॉग क्लॉक को भी अपडेट किया है।
इसके एनालॉग डायल के बीच में एक छोटा टीएफटी पैनल दिया गया है।
नई हायाबुसा को दिए गए अन्य अपडेट्स में मल्टी इंजन पावर मोड, एक क्विकशिफ्टर, और नए इलेक्ट्रॉनिक सस्पेंशन शामिल हैं।
इसमें एक इनर्शियल मेजरमेंट यूनिट (IMU) शामिल की गई है जो कॉर्नरिंग ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम को पावर देगा।
इसमें अपडेटेड इनटेक और एक्जॉस्ट सिस्टम भी मिलता है।
नई दमदार इंजन :
नई 2021 Suzuki Hayabusa की तीसरी जेनरेशन के इंजन की बात करें तो इसमें 1,340 cc, इनलाइन 4-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जाएगा। जो कि यूरो 5 उत्सर्जन मानकों का पालन करता है। यह इंजन एक राइड-बाय-वायर इलेक्ट्रॉनिक थ्रोटल सिस्टम से लैस रखा गया है। यह इंजन 9,700 rpm पर 187.7 bhp का पावर और 7,000 rpm पर 150Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
तीसरी जेनरेशन की कीमत :
बताते चलें, सुजुकी कंपनी ने पहले से मौजूद पिछली जेनरेशन की हायाबुसा की कीमत 13.7 लाख रुपये तय की थी। उस मुताबिक से नए 2021 में लांच होने वाले मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत करीब 17 लाख रुपये होने की उम्मीद है।
सुजुकी कंपनी का कहना :
सुजुकी कंपनी का कहना है कि, 'नया मॉडल मजबूत टॉर्क डिलीवरी के साथ "सबसे तेज हायाबुसा" है। इस इंजन में पहले की तरह 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। मोटरसाइकिल का कुल वजन (कर्ब वेट) 264 किलोग्राम है। साथ ही कंपनी का दावा है कि, नई 2021 हायाबुसा 18.06 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। जो पिछले मॉडल की तुलना में 3.44 किमी प्रति लीटर कम है।'
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।