Nestle पर Baby Food में चीनी मिलाने का आरोप, भारत सरकार के निशाने पर कंपनी

भारत में Nestle के Baby Food में रहती है 3 ग्राम तक चीनी। UK और जर्मनी के बेबी फूड में कंपनी नहीं करती ऐसी गड़बड़ी। स्विस जांच एजेंसी की रिपोर्ट में खुलासा।
Sugar in Nestle Baby Food
Sugar in Nestle Baby FoodRaj Express
Author:
Shreya N
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स:

भारत में नेस्ले के सेरेलक में चीनी होने का स्विस जांच एजेंसी ने किया दावा।

WHO के अनुसार 3 साल से कम उम्र के बच्चों के फूड में नहीं होनी चाहिए चीनी।

स्विस कंपनी के खुलासे के बाद नेस्ले के शेयर्स में दर्ज की गई गिरावट।

Sugar in Nestle Baby Food: FMCG सेक्टर की भारत में लोकप्रिय कंपनी Nestle पर Baby Food में चीनी मिलाने के आरोप लगे हैं। स्विस जांच संगठन पब्लिक आई ने एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया है। जांच एजेंसी का कहना है, कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के निर्देश के बावजूद नेस्ले के भारत में बेचे जा रहे बेबी फूड सेरेलक की हर सर्विंग में करीब 3 ग्राम तक की चीनी पाई गई है। इस रिपोर्ट के बाद भारत सरकार एक्शन में आ गई है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इंडिया की फूड रेगुलेटर FSSAI इस रिपोर्ट की जांच कर रही है। जल्द ही स्विस जांच संगठन द्वारा जारी की गई इस रिपोर्ट को वैज्ञानिकों के पैनल के सामने भी रखा जाएगा।

इस बीच नेस्ले का कहना है- हम बच्चों के लिए बनाए जाने वाले उत्पादों में पोषण स्तर और उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री के इस्तेमाल को तवज्जो देते हैं। पिछले 5 सालों में नेस्ले इंडिया ने अपने Baby Food में चीनी की मात्रा 30 प्रतिशत तक कम कर दी है। हम उत्पादों में गुणवत्ता, सुरक्षा और स्वाद में समझौता किया बिना चीनी कम करने के लिए, अपने पोर्टफोलियो की समीक्षा करके नई चीजें खोजते रहते हैं। 

क्या कहती है रिपोर्ट

स्विस जांच एजेंसी की रिपोर्ट में 15 भारतीय सेरेलक उत्पादों की टेस्ट रिपोर्ट साझा की गई है। इन उत्पादों को लैब में टेस्ट किया गया है। इस टेस्ट में प्रत्येक सेरेलक सर्विंग में 2.7 ग्राम से ज्यादा चीनी पाई गई है। रिपोर्ट में यह भी पाया गया, कि Nestle के यूनाइटेड किंगडम और जर्मनी जैसे देशों में 6 महीने तक के बच्चों के लिए बेचे जाने वाले सेरेलक में चीनी नहीं मिलाई जाती। जबकि इथोपिया और थाईलैंड जैसे देशों में प्रति सर्विंग 5 से 6 ग्राम तक चीनी मिलाई जाती है। यह WHO के बच्चों के भोजन के लिए दिए गए निर्देशों का उल्लंघन है। WHO के अनुसार 3 साल से कम उम्र के बच्चों के भोजन में चीनी या मीठे पदार्थों का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। 

शेयर्स में गिरावट

स्विस कंपनी के नेस्ले सेरेलक में मिलावट की रिपोर्ट का असर शेयर मार्केट पर भी दिखा है। बुधवार को नेस्ले के शेयर्स में गिरावट दर्ज की गई। नेस्ले के शेयर्स में 18 अप्रैल को 3.6 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com