शेयर बाजार : यस बैंक ने सीए बास्क इन्वेस्टमेंट्स को अलॉट किए 1.28 अरब शेयर

प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक ने सीए बास्क इन्वेस्टमेंट्स को 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 1.28 अरब फुली पेड अप इक्विटी शेयर अलॉट किए हैं। एस बैंक ने अपनी एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है।
Yes Bank allotted shares to CA Basque Investments
यस बैंक ने सीए बास्क इन्वेस्टमेंट्स को अलॉट किए शेयरRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाईलाइट्स

  • सालभर में करीब 45% ऊपर चढा एस बैंक का शेयर

  • फरवरी में कार्लाइल ग्रुप ने बेचे थे अपने 1.3 फीसदी शेयर

  • एस बैंक ने अपनी एक्सचेंज फाइलिंग में दी यह जानकारी

  • कार्लाइल समूह की शेयरहोल्डिंग 5.08% के स्तर पर आई

राज एक्सप्रेस। प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक ने सीए बास्क इन्वेस्टमेंट्स को 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 1.28 अरब फुली पेड अप इक्विटी शेयर अलॉट किए हैं। एस बैंक ने अपनी एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है। एसबैंक ने बताया कि 13 दिसंबर 2022 को सीए बास्क को 14.82 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से अलोकेट 1.28 अरब शेयर वारंट के अनुरूप हैं। शेयर वॉरंट्स प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट रूट से अलोकेट किए गए थे। सीए बास्क इन्वेस्टमेंट्स एक स्पेशल पर्पज व्हीकल है, जिसका इसका मालिकाना हक सीए मारन्स इन्वेस्टमेंट्स (मॉरीशस) के पास है।

6,009 करोड़ हुई इश्यूड और पेड अप शेयर कैपिटल

इसका नियंत्रण कार्लाइल ग्रुप के सहयोगियों द्वारा मैनेज्ड फंड के पास है। ग्लोबल इनवेस्टमेंट फर्म कार्लाइल समूह, यस बैंक का निवेशक है। यस बैंक ने अपने एक बयान में बताया है कि सीए बास्क को जारी किए जा रहे 127,98,80,909 इक्विटी शेयर, 2 रुपये प्रति शेयर की फेस वैल्यू वाले बैंक के मौजूदा इक्विटी शेयरों के साथ डिवीडेंड समेत सभी आधार पर बराबरी की स्थिति में होंगे। इस अलॉटमेंट के बाद यस बैंक की कुल इश्यूड और पेड अप शेयर कैपिटल 5,753 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,009 करोड़ रुपये हो गई है।

बैंक का 68,870.31 करोड़ रुपये हुआ मार्केट कैप

बीती 19 अप्रैल को यश बैंक का शेयर का शेयर 19 अप्रैल को बीएसई पर हरे निशान में 23.94 रुपये पर बंद हुआ था। जबकि आज 22 अप्रैल को एस बैंक का शेयर 24.05 रुपए पर खुला। इस समय 11.00 बजे के आसपास यह 24.40 रुपए पर हरे निशान में दिखाई दे रहा है। एस बैंक का मार्केट कैप 68,870.31 करोड़ रुपये हो गया है। यस बैंक शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 32.81 रुपये है, जो 9 मई 2024 को देखा गया था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 14.10 रुपये 23 अक्टूबर 2023 को दर्ज किया गया था। कार्लाइल समूह ने फरवरी 2024 में सीए बास्क इन्वेस्टमेंट्स के माध्यम से यस बैंक में 1.3% हिस्सेदारी या 39 करोड़ शेयरों की बिक्री की थी। इसके बाद कार्लाइल समूह की यस बैंक में शेयरहोल्डिंग घटकर 5.08% के स्तर पर आ गई है।

डिस्क्लेमर : यह जानकारी सामान्य सूचना के लिए है। राजएक्सप्रेस.कॉम के पाठक इसे निवेश सलाह के रूप में नहीं लें। शेयर बाजार में निवेश अत्यन्त जोखिमों के अधीन है। अपने निवेश सलाहकार से सलाह लिए बिना शेयर बाजार में कदापि निवेश न करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com