BSE and NSE
BSE and NSERaj Express

गुरुनानक जयंती पर आज बंद रहेगा शेयर बाजार, मेटल और बुलियन मार्केट में भी नहीं होगी ट्रेडिंग

गुरुनानक जयंती के मौके पर आज शेयर बाजार बंद रहेंगे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज दोनों ट्रेडिंग प्लेटफार्म्स पर आज कारोबार नहीं होगा।
Published on

हाईलाइट्स

  • हर साल कार्तिक पूर्णिमा के दिन गुरुनानक जयंती मनाई जाती है।

  • एनएसई और बीएसई दोनों ही प्लेटफार्म्स पर आज बंद रहेगी ट्रेडिंग।

राज एक्सप्रेस। गुरुनानक जयंती के मौके पर आज सोमवार 27 नवंबर को शेयर बाजार बंद रहेंगे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज दोनों ट्रेडिंग प्लेटफार्म्स पर आज कारोबार नहीं होगा। मेटल और बुलियन सहित होलसेल कमोडिटी मार्केट भी आज बंद रहेंगे। आज के दिन फॉरेक्स और कमोडिटी फ्यूचर मार्केट में भी ट्रेडिंग नहीं होगी।

उल्लेखनीय है कि हर साल कार्तिक पूर्णिमा के दिन गुरुनानक जयंती मनाई जाती है। मंगलवार को शेयर बाजार में सामान्‍य दिनों की तरह ट्रेडिंग की जाएगी। बता दें कि गुरु नानक जयंती को गुरुपर्व के नाम से भी जाना जाता है। यह सिख समुदाय के लिए सबसे महत्वपूर्ण त्योहार है।

गुरू नानक जयंती पहले सिख गुरू-गुरु नानक देव के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाई जाती है। गुरु नानक देव सिख धर्म के संस्थापक हैं। साल 2023 में शेयर बाजार में अगली छुट्टी अब 25 दिसंबर को क्रिसमस के दिन पड़ेगी। इस दिन भी बीएसई और एनएसई के अलावा मेटल, बुलियन समेत होलसेल कमोडिटी मार्केट, फॉरेक्स, कमोडिटी फ्यूचर मार्केट में कारोबार नहीं किया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com