वैश्विक बाजारों में कमजोरी के बीच शेयर मार्केट ने की फ्लैट शुरुआत, सेंसेक्स और निफ्टी रेंज-बाउन्ड
हाईलाइट्स
अमेरिकी बाजारों में कल अवकाश था। वहां शेयर बाजार आज भी आधे दिन ही खुलेंगे।
यूरोपीय बाजारों और एशियाई शेयर बाजारों में आज के कारोबार में निराशा का आलम।
राज एक्सप्रेस। शेयर बाजार की शुरुआत आज 24 नवंबर को सपाट हुई है। अमेरिकी बाजारों में कल अवकाश था। वहां शेयर बाजार आज भी आधे दिन ही खुले रहेंगे। यूरोपीय और एशियाई बाजारों में निराशा का आलम है। इसके बीच भारतीय शेयर बाजारों में आज साइडवेज कारोबार होता दिख रहा है। बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स आज सुबह 9.15 बजे 66000.29 अंक पर खुला और 11.42 बजे तक यह मामूली बढ़त के साथ 66025.75 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।
वहीं, निफ्टी सुबह 19809.60 अंक पर खुलने के बाद 11.44 बजे तक केवल 12 अंक की बढ़त के साथ 19813.80 के स्तर पर है। बैंक निफ्टी में 43607 अंक पर बाजार की शुरुआत के बाद साइडवेज कारोबार होता दिख रहा है। बैंक निफ्टी 11.48 बजे 135.00 अंक की बढ़ोतरी के साथ 43718.20 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। गिफ्ट निफ्टी 19,870 के आसपास कारोबार करता दिख रहा है। वहीं, अमेरिकी बाजारों में कल थैंक गिविंग के अवसर पर बाजार बंद रहे थे।
अमेरिकी बाजार आज भी आधे दिन ही खुला रहेगे। यूरोपीय बाज़ारों की बात करें तो, मार्केट में मामूली बढ़त देखने को मिली है। एनर्जी शेयरों में ग्रोथ हुई क्योंकि रिपोर्ट में सुझाव दिया गया कि यूके में ऊर्जा बिलों में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने वाली है। आज सुबह एशिया में जापान का निक्केई लगभग 1 प्रतिशत ऊपर ट्रेड कर रहा था, जबकि, हैंग सेंग एक प्रतिशत नीचे। इसी तरह कोस्पी और स्ट्रैटिस टाइम्स 0.3 प्रतिशत नीचे कारोबार करते दिखाई दिए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।