शेयर बाजार : 423 अंक की गिरावट के साथ 73,404 पर सेंसेक्स, निफ्टी-50 में 174.10 अंक की गिरावट

भारतीय बेंचमार्क सूचकांक आज 13 मार्च को बढ़त के साथ खुले, लेकिन जल्दी ही उन्रहोंने अपनी बढ़त गंवा दी।
Share Market Today
Share Market TodayRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाईलाइट्स

  • बेंचमार्क सूचकांक आज 13 मार्च के दिन बढ़त के साथ खुले

  • कुछ दिर बाद ही मंदड़ियों ने कर लिया शेयर बाजार पर काबू

  • लाल निशान में जा पहुंचे बढ़त के साथ खुले बेंचमार्क इंडेक्स

राज एक्सप्रेस । भारतीय बेंचमार्क सूचकांक आज 13 मार्च को बढ़त के साथ खुले, लेकिन उन्होंने जल्दी ही बढ़त गंवा दी। आज सुबह करीब 1281 शेयर बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं, जबकि 948 गिरावट में रहे। 98 शेयर बिना किसी बदलाव के सपाट स्तर पर बने हुए हैं। निफ्टी पर आईटीसी, विप्रो, एचसीएल टीसीएस आदि आज के टॉप गेनर्स हैं। जबकि, पावर ग्रिड कॉर्प, एनटीपीसी, कोल इंडिया, भारती एयरटेल और अल्ट्राटेकसीमेंट घाटे में देखने को मिले। आज के दिन एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है। अमेरिकी और यूरोपीय बाजार हरे निशान में बंद हुए हैं।

इस बीच आईटीसी की सबसे बड़ी शेयरधारक ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको (बीएटी) ने कंपनी में अपनी करीब 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए एक ब्लॉक डील की है। इसके बाद आईटीसी के शेयरों में तेजी देखने को मिली। वैश्विक बाजारों में भी आज तेजी देखने को मिल रही है। अमेरिकी और यूरोपीय बाजार हरे निशान में बंद हुए हैं। जबकि एशियाई बाजारों में भी तेजी है। इस अनुकूल स्थिति में बाजार आज 13 मार्च को बढ़त के साथ खुले लेकिन फिर कुछ ही देर बाद इसमें गिरावट देखने को मिली है।

आईटीसी (आईटीसी) के शेयरों में भारी लिवाली से बाजार को समर्थन मिला। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स आज सुबह 73,993.40 अंक पर बढ़त के साथ खुला। इसके बाद इसमें गिरावट देखने को मिली। 11.35 बजे 423.27 अंक की गिरावट के साथ 73,244.69 पर आ गया है।इसी तरह एनएसई बेंचमार्क निफ्टी-50 आज सुबह 22,432.20 अंक पर बढ़त के साथ खुला। कुछ देर बाद इसमें गिरावट देखने को मिली। इस समय तक निफ्टी 174.10 अंक गिरकर 22,161.60 अंक के स्तर पर आ गया है।

फीकी रही सोना मशीनरी की सिस्टिंगः गेहूं-चावल के लिए प्रोसेसिंग मशीनरी बनाने वाली कंपनी, सोना मशीनरी के शेयर आज एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर करीब 12 फीसदी डिस्काउंट पर लिस्ट हुए। कपंनी के शेयर 143 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 125 रुपये पर लिस्ट हुए। जेजी केमिकल्स की कमजोर लिस्टिंग देखने को मिली है। जिंक ऑक्साइड बनाने वाली कंपनी जेजी केमिकल्स के शेयरों की शेयर आज 5 फीसदी डिस्काउंट के साथ की गई है। इस कंपनी के आईपीओ को निवेशकों ने अच्छा रिस्पांस दिया था। यह 28 गुना से ज्यादा ओवर सब्सक्राइब हुआ था। इसका इश्यू प्राइस 221 रुपये था, लेकिन आज बीएसई पर इसकी शुरुआत 211 रुपये और एनएसई पर 209.00 रुपये पर हुई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com