भारतीय शेयर बाजार की सुरुआत आज सुबह उच्च स्तर पर हुई
लेकिन बाद के सत्रों में बाजार अपनी बढ़त कायम नहीं रख पाया
सपाट कारोबार के बीच निवेशकों ने की 1.81 लाख करोड़ कमाई
राज एक्सप्रेस । शेयर बाजार आज सुबह तेजी में खुला था, लेकिन यह अपनी बढ़त को बहुत देर तक कायम नहीं रख पाया और अगले सत्रों में सपाट कारोबार करता दिखाई दिया। बीएसई बेंचमार्क आज सुबह 74,048.94 अंक पर हरे निशान में खुला। तेजी में शुरुआत होने के बाद आज शेयर बाजार सपाट कारोबार करता दिखाई है। सेंसेक्स ने ऊपर जाने की कोशिश की लेकिन यह 74,059.89 अंक के ऊपर नहीं जा सका। और आज शाम को 89.83 अंक की बढ़ोतरी के साथ 73,738.45 के स्तर पर बंद हुआ।
निफ्टी में लगभग यही स्थिति देखने को मिली। निफ्टी आज 22,447.05 अंक पर हरे निशान में खुला। इसके बाद निफ्टी भी ज्यादा ऊंचाई पर नहीं जा सका और अंततः 25.25 अंक की बढ़ोतरी के साथ 22,361.65 अंक पर बंद हो गया। बीएसई पर तेजस नेटवर्क, कोचीन शिपयार्ड, सुदर्शन केमिकल इंडस्ट्रीज, वोडाफोन आईडिया और अमारा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी आज के टॉप गेनर हैं, जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज, सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च, सैफायर फूड्स, रैलीज इंडिया और कावेरी सीड्स कंपनी आज के टाप लूजर रहे।
बीएसई पर आज 3,934 शेयरों में कारोबार हुआ। इसमें 2,339 शेयरों में बढ़त देखने को मिली, जबकि 1,475 में गिरावट देखने को मिली। 120 शेयरों में आज के दिन कोई बदलाव नहीं देखने को मिला। 257 शेयरों ने आज 52वीक हाई छू लिया, जबकि 9 शेयर 52वीक लो पर चले गए। आज 413 शेयरों में अपर सर्किट लग गया, जबकि 197 शेयर लोअर सर्किट में चले गए। बीएसई का मार्केट कैप बढ़कर आज 3,99.67 लाख करोड़ रुपए हो गया, जो कल 22 अप्रैल को 397.86 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह आज के दिन बीएसई के निवेशकों की की पूंजी में 1.81 लाख करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हो गई।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.52 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.05 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। सेक्टोरल सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो, आज के कारोबार के दौरान एफएमसीजी, आईटी, पावर और रियल्टी शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर फार्मा, मेटल, ऑयल एंड गैस और एनर्जी इंडेक्स 0.3 से 0.8 फीसदी गिरावट में बंद हुए।
इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज या एनएसई पर आज 2,716 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें 1,603 शेयर तेजी में बंद हुए, जबकि 1,001 शेयर गिरावट में बंद हुए। 112 शेयरों में आज गिरावट देखने को मिली है। एनएसई 377 शेयरों ने आज 52 वीक हाई थछू लिया, जबकि 271 शेयरों ने 52वीक का निचला स्तर छू लिया। आज 180 शेयर अपर सर्किट में चले गए जबकि 31 शेयर लोअर सर्किट में चले गए। ग्रासिम, भारती एयरटेल, नेस्ले इंडिया, मारुति और टाटा मोटर्स एनएसई पर आज के टॉप गेनर हैं।
जबकि सन फार्मा, बीपीसीएल, रिलायंस, डॉ. रेड्डी और हिंडाल्को आज के टॉप लूजर हैं। एनएसई का मार्केट कैप आज बढ़कर 394.40 लाख करोड़ या 4.73 ट्रिलियन डॉलर हो गया। निफ्टी में ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स आज हरे निशान में नजर आये। निफ्टी बैंक में 0.30 प्रतिशत, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेस इंडेक्स में 0.31 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। इसके साथ ही निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.37 प्रतिशत, निफ्टी मेटल इंडेक्स में 0.27 प्रतिशत, निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स में 0.26 प्रतिशत, निफ्टी आईटी इंडेक्स में 0.61 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।