शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 70,020.68 पर पहुंचा, सुबह-सुबह निफ्टी ने बनाया नया आल टाइम हाई
हाईलाइट्स
तेजी में हुई आज शेयर बाजार की शुरुआत।
एशियाई बाजारों में मजबूती दिखाई दे रही।
21,037.90 पर पहुंच निफ्टी ने बनाया नया हाई।
राज ए्कसप्रेस। शेयर बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई है। मंगलवार को सेंसेक्स 70,020.68 अंक पर बढ़त के साथ खुला है। 9.40 पर सेंसेक्स 61.67 अंक या 0.088 फीसदी तेजी के साथ 69,990.20 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी आज सुबह 21,018.55 अंक पर खुला। इसके बाद 9.25 बजे निप्टी ने 21,037.90 पर पहुंच कर एक बार फिर नया आल टाइम हाई बनाया। 9.40 बजे निफ्टी 21.05 अंक या 0.10% फीसदी बढ़ोतरी के साथ 21,018.15 के स्तर पर है।
ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत
ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत मिल रहे है। एशियाई बाजारों में मजबूती दिखाई दे रही है और गिफ्ट निफ्टी में 50 प्वाइंट से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है। खुदरा महंगाई के आंकड़ों से पहले अमेरिका में बढ़त देखने को मिली है । डाओ जोंस 157 प्वाइंट ऊपर है। इस बीच इंफोसिस के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (सीएफओ) नीलांजन रॉय ने कंपनी से इस्तीफा दिया है। उनके सहयोगी डिप्टी सीएफओ जयेश संघराज कंपनी के नए सीएफओ बनाए गए ।
निफ्टी व बैंक निफ्टी का सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी का पहला रजिस्टेंस 21,021और उसके बाद दूसरे बड़े रजिस्टेंस 21,046 और 21,085 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 20,943 फिर 20,919 और 20,880 पर इसको सपोर्ट मिल सकता है। दूसरी ओर, निफ्टी बैंक के लिए पहला रजिस्टेंस 47,516 पर है और उसके बाद दूसरा बड़ा रजिस्टेंस 47,611 और 47,764 पर स्थित है। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 47,210 फिर 47,115 और 46,962 पर इसको सपोर्ट मिल सकता है।
ऑयल 71 डॉलर और ब्रेंट क्रूड 76 डॉलर प्रति बैरल
कच्चे तेल के मूल्य सोमवार को लगभग सपाट स्तर पर रहे। डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल 71 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड 76 डॉलर प्रति बैरल के करीब है। ऑयल फ्यूचर्स में कमजोरी देखने को मिली है। अमेरिका में रिकॉर्ड प्रोडक्शन के बीच चीन की अर्थव्यवस्था में कमजोरी और ओपेक प्लस देशों की ओर से अंतर्राष्ट्रीय बाजार को संतुलित करने का भरोसा टूटता दिखाई दे रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।