गिरावट से उबरा शेयर बाजार में गुरुवार 14 मार्च को फिर लौटी तेजी
आज के दिन बीएसई सेंसेक्स 335 अंक ऊपर बंद होने में सफल रहा
आज की तेजी के बीच एनएसई का मार्केट कैप 376.83 लाख करोड़
राज एक्सप्रेस । शेयर बाजार में गुरुवार 14 मार्च को तेजी लौट आई और बीएसई सेंसेक्स 335 अंक ऊपर बंद होने में सफल रहा। एनएसई के निफ्टी ने भी 22,150 के स्तर को फिर से हासिल कर लिया। आज दोपहर के बाद छोटे और मझोले शेयरों में जमकर खरीदारी देखने को मिली। इसकी वजह से कल की गिरावट से ऊपर आते हुए बीएसई मिडकैप इंडेक्स 2.28 फीसदी और बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 3.11 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए। शेयर बाजार में लौटी इस बढ़त की वजह से शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति में आज 7.93 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली।
आज के दिन कारोबार के दौरान बैंकिंग को छोड़कर बीएसई के सभी सेक्टरोल इंडेक्स हरे निशान में बंद होने में सफल रहे। कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 335.39 अंक या 0.46% की तेजी के साथ 73,097.28 अंक पर बंद हुए। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 153.30 अंक की तेजी के साथ 22,151.00 के स्तर पर जा पहुंचा। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज 14 मार्च को बढ़कर 380.09 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिवस यानी बुधवार 13 मार्च को 372.16 लाख करोड़ रुपये था।
इस तरह बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 7.93 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया है। कल के विपरीत सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयर आज के दिन तेजी में बंद होने में सफल रहे। इसमें भी एचसीएल टेक के शेयरों में सबसे अधिक 2.83% की तेजी देखने को मिली। इसके बाद विप्रो, भारती एयरटेल, इंफोसिस और लर्सन एंड टुब्रो (एलएंटटी) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स के बाकी 12 शेयर आज गिरावट में बंद हुए।
एक्सिस बैंक का शेयर 1.68 फीसदी की गिरावट के साथ आज का टॉप लूजर्स रहा। जबकि, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, आईटीसी और जेएसडब्लू स्टील के शेयर 0.76% से लेकर 1.33 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई पर आज कुल 3,958 शेयरों में कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,732 शेयर बढ़त में बंद हुए। जबकि, 1,142 शेयर गिरावट में बंद हुए। 84 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 74 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छू लिया। 173 शेयरों ने आज के दिन अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छू लिया।
एनएसई का निफ्टी आज सुबह गिरावट में 21,982.55 अंक पर खुला। इसके बाद इसमें गिरावट देखने को मिली। लेकिन निफ्टी जल्दी ही इस गिरावट से उबर आया और 22,204.60 अंक का हाई बनाया। शाम को 148.95 अंक की बढ़ोतरी के साथ निफ्टी 22,146.65 अंक पर हरे निशान में बंद हुआ। आज के दिन निफ्टी प्लेटफार्म पर 2,717 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। आज के दिन 2,060 शेयरों में बढ़त देखने को मिली। आज के दिन एनएसई पर 576 शेयरों में गिरावट देखने को मिली।
जबकि, 81 शेयरों में आज के दिन कोई बदलाव देखने को नहीं मिला। आज के दिन 148 शेयरों में अपर सर्किट लग गया, जबकि 228 शेयर लोअर सर्किट में चले गए। 16 शेयरों ने आज 52 वीक हाई को छू लिया, जबकि 145 शेयर 52 वीक लो पर चले गए। अडाणी इंटरप्राइजेज, अडाणी पोर्ट्स, हिंडाल्को, हीरोमोटोकॉर्प और ओएनजीसी आज के टॉप गेनर रहे, जबकि एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, जेएसडब्ल्यू स्टील और एसबीआई आज के टॉप लूजर रहे। आज की तेजी के बीच एनएसई का मार्केट कैप 376.83 लाख करोड़ यानी 4.55 ट्रिलियन डॉलर हो गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।