Stock Market Today
Stock Market TodayRaj Express

शेयर बाजार आज गिरावट में खुला, 158 अंक लुढ़क कर 72,252 पर पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी में भी गिरावट

साल के अंतिम कारोबारी दिवस मे आज 29 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजारों की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। सेंसेक्स, निफ्टी और गिरावट में ट्रेड कर रहे हैं।
Published on

हाईलाइट्स

  • साल के अंतिम कारोबारी दिन में शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट में हुई।

  • निफ्टी 44.70 अंक की गिरावट के साथ 21,734.00 पर ट्रेड कर रहा है।

  • निफ्टी बैंक 256.50 अंक की गिरावट के साथ 48,236.45 के स्तर पर है।

राज एक्सप्रेस। साल के अंतिम कारोबारी दिवस मे आज 29 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजारों की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स सुबह 9: 15 बजे गिरावट में 72,351.59 अंक पर खुला। इस समय 10:11 बजे तक सेंसेक्स 158.16 अंक या 0.22 फीसदी गिरावट के साथ 72,252.23 के स्तर पर है। दूसरी ओर, एनएसई का निफ्टी-50 आज सुबह 21,737.65 अंक पर गिरावट के साथ खुला है। निफ्टी इस समय 44.70 अंक या 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 21,734.00 पर ट्रेड कर रहा है।

ये रहे अब तक के टॉप लूजर्स व टॉप गेनर्स

निफ्टी बैंक भी आज गिरावट के साथ 48,374.85 अंक पर खुला। निफ्टी बैंक इस समय 256.50 अंक या 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 48,236.45 के स्तर पर है। आज के दिन इस समय तक बीपीसीएल, अपोलो हास्पिटल्स, डॉ. रेड्डीज लैब्स, पावर ग्रिड और ओएनजीसी निफ्टी के टॉप लूजर के रूप में सामने आए हैं। जबकि, टाटा कंज्यूमर, टाटा मोटर्स, अडाणी इंटरप्राइजेज, अडाणी पोर्ट्स और एलएंडटी निफ्टी के टॉप गेनर रहे हैं। आज साल के अंतिम कारोबारी दिवस पर ग्लोबल संकेत मिलेजुले दिख रहे हैं।

अमेरिकी बाजार में नहीं दिखा कोई खास एक्शन

गिफ्ट निफ्टी और यूएस फ्यूचर्स में फ्लैट कामकाज हो रहा है। अमेरिकी बाजारों में कल कोई खास एक्शन नहीं दिखाई दिया था। इस बीच लाल सागर में हालात थोड़े बेहतर होने से क्रूड करीब 3 फीसदी फिसल गया है। इसका मूल्य 77 डॉलर के करीब जा पहुंचा है। ब्रेंट क्रूड के भाव में एक दिन में 1.6% की गिरावट देखने में आई है, जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 78 के नीचे फिसल गया है। पिछले सत्र के मुकाबले कल क्रूड ऑयल करीब डेढ़ फीसदी से ज्यादा फिसलकर 78 डॉलर प्रति बैरल के नीचे चला गया है। अमेरिका में क्रूड इन्वेंटरी भी अगस्त के बाद सबसे ऊपरी स्तर पर जा पहुंची है।

एफआईआई ने की 4,358.99 करोड़ रु. की खरीदारी

मांग के मुकाबले आपूर्ति ज्यादा होने की वजह से कच्चे तेल में दबाव देखने को मिल रहा है। कल संस्थागत निवेशकों की ओर से बड़ी खरीदारी देखने को मिली है। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की ओर से कल कैश मार्केट में 4,358.99 करोड़ रुपए की खरीदारी देखने को मिली है। जबकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओर से कल कैश मार्केट में कुल 136.64 करोड़ रुपए की खरीदारी देखी गई। दिसंबर माह में अब तक एफआईआई ने कुल 30,500 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं। जबकि डीआईआई ने इस दौरान 12,388 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com