शेयर बाजार : निफ्टी ने बनाया आल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड सेंसेक्स 416 अंक ऊपर

Share Market Today : वैश्विक बाजारों से अनुकूल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स और निफ्टी तेजी में ट्रेड कर रहे हैं।
Stock Market: Nifty made a new record of all time high
शेयर बाजार : निफ्टी ने बनाया आल टाइम हाई का नया रिकॉर्डRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाईलाइट्स

  • सुबह-सुबह निवेशकों की पूंजी में 1.94 लाख करोड़ की बढ़ोतरी

  • एनएसई के निफ्टी ने लगाई लंबी छलांग, 22,794.70 अंक पर पहुंचा

  • 75,027.95 अंक पर ट्रेड कर रहा बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स

  • एनएसई मार्केट कैप बढ़कर 404.93 लाख करोड़ रुपए हो गया

राज एक्सप्रेस । वैश्विक बाजारों से अनुकूल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी दोनों इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी अच्छी तेजी में ट्रेड करते दिखाई दे रहे हैं। 9.40 बजे तक मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। आईटी शेयर मार्केट को नीचे लाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन फाइनेंशियल शेयरों से बाजार मजबूत सहारा मिलता दिख रहा है। सुबह-सुबह की तेजी की वजह से बीएसई पर सूचबद्ध कंपनियों के मार्केट कैप में 1.94 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

आईटी ने निराश किया, वित्तीय शेयरों ने संभाला बाजार

वित्तीय शेयरों की बदौलत आज बीएसई सेंसेक्स फिलहाल 416 अंक तेजी के साथ 75,027.95 और निफ्टी 117.45 अंक की तेजी के साथ 22,765.65 पर ट्रेड करते दिख रहे हैं। कल दो मई गुरुवार को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 4,08.40 लाख करोड़ रुपये था। जो आज 3 मई को शेयर बाजार खुलते ही बढ़कर 410.44 लाख करोड़ रुपये हो गया। आज सुबह-सुबह निवेशकों की पूंजी में 1.94 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली है। बीएसई बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स पर कुल 30 कंपनियों के शेयर लिस्टेड हैं। इनमें 22 ग्रीन जोन में हैं।

वित्तीय क्षेत्र के शेयरों में सबसे अधिक तेजी

सबसे अधिक तेजी बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और एनटीपीसी में देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर पावरग्रिड, मारुति और टेक महिंद्रा में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली है। बीएसई पर इस समय 2352 शेयरों की ट्रेडिंग होती दिखाई दे रही है। इसमें 1737 शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं, जबकि 504 शेयरों में गिरावट है। 111 शेयरों में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है। इसके अलावा 113 शेयर एक साल के हाई और 3 शेयर एक साल के निचले स्तर पर आ गए हैं। आज सुबह-सुबह 79 शेयरों में अपर सर्किट लग गया है, जबकि 21 शेयर लोअर सर्किट में चले गए हैं ।

एनएसई के 1527 शेयरों में तेजी, 642 में गिरावट

एनएसई पर आज सुबह-सुबह 2,253 शेयरों में कारोबार होता दिखाई दे रहा है। इनमें से 1527 शेयर तेजी में ट्रेड करते दिखाई दे रहे हैं, जबकि 642 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। 84 शेयरों में अब तक कोई कारोबार होता नहीं दिखाई दिया है। 114 शेयर 52वीक हाई पर जा पहुंचे हैं, जबकि 3 शेयर 52वीक के निचले स्तर पर आ गए हैं। 67 शेयरों में अपर सर्किट लग गया है, जबकि 17 शेयरों में लोअर सर्किट लग गया है। बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, ओएनजीसी, एनटीपीसी, श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड आज एनएसई के टॉप गेनर हैं, जबकि अडाणी इंटरप्राइजेज, भारती एयरटेल, हीरोमोटो कॉर्प, मारुति और एचडीएफसी लाइफ आज के टॉप लूजर हैं। एनएसई का मार्केट कैप आज की तेजी के बीच बढ़कर 404.93 लाख करोड़ रुपए हो गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com