Stock Market : वैश्विक बाजारों से विपरीत संकेतों के बीच गिरावट में खुल सकता है बाजार

वैश्विक बाजारों में कमजोरी के संकेत दिख रहे हैं। एशियाई बाजारों में दबाव देखने को मिल रहा है। आज दबाव में खुल सकते हैं भारतीय शेयर बाजार।
Share Market
Share MarketRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाईलाइट्स

  • अनुमान से ज्यादा महंगाई दर के चलते अमेरिकी बाजारों में गिरावट

  • एशियाई बाजारों में भी दिखी गिरावट, दबाव में ट्रेड कर रहा गिफ्ट निफ्टी

  • ग्लोबल मार्केट से खराब संकेत, कल डाओ 525 अंक टूटकर बंद

राज एक्सप्रेस। वैश्विक बाजारों में कमजोरी के संकेत दिख रहे हैं। एशियाई बाजारों में दबाव देखने को मिल रहा है। गिफ्ट निफ्टी 200 अंक नीचे गिरकर कारोबार करता दिखाई दिया। भारतीय शेयर बाजार की स्थिति को देखते हुए माना जा रहा है कि आज सुबह भारतीय बाजारों की शुरुआत गिरावट में हो सकती है। तीसरी तिमाही में आईआरसीटीसी के नतीजे अच्छे रहे हैं। मुनाफे में 17 परसेंट और आय में करीब 22 परसेंट की ग्रोथ देखने को मिली है। आईआरसीटीसी को त्यौहारी सीजन से सहारा मिला है। इस लिए वह अच्छे नतीजे देने में सफल रहा।

तीसरी तिमाही में आईआरसीटीसी के नतीजे अच्छे रहे हैं। आने वाले कारोबारी सत्रों में बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। क्योंकि निफ्टी को ऊपरी स्तर पर 21,850 के आसपास प्रतिरोध का सामना करना पड़ेगा। वहीं, 21,500 के स्तर पर इसे सपोर्ट मिलेगा। शेयर बाजार के विशेषज्ञों का मानना है कि निफ्टी के तब तक कोई दिशा पकड़ने की संभावना नहीं दिखती, जब तक कि वह इन दोनों स्तरों में से किसी एक को नहीं तोड़ता। इसके माध्यम से ही बाजार की दिशा समझ में आएगी।

एशियाई बाजारों में भी आज दबाव देखने को मिल रहा है। कई बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है। गिफ्ट निफ्टी 180 अंक यानी 0.82 फीसदी कमजोरी में ट्रेड कर रहा है। जापान का निक्केई 309.45 अंक गिरावट के साथ 37,660.03 के आसपास है। स्ट्रेट टाइम्स में 1.24 प्रतिशत की कमजोरी है। ताइवान का बाजार आज बंद है। हांगकांग का हैंगसेग 0.92 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 15,601.70 के स्तर पर है। वहीं, कोस्पी में 1.28 प्रतिशत की कमजोरी देखने को मिल रही है। वहीं शंघाई कम्पोजिट भी आज बंद है।

उधर, अनुमान से ज्यादा महंगाई दर के चलते अमेरिकी बाजारों में बड़ी गिरावट देखने को मिली। कल डाओ सवा 500 अंक टूटकर बंद हुआ था। नास्डैक भी करीब दो फीसदी फिसल गया था। 10 साल की यूएस बॉन्ड यील्ड 2.5 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गई है। 10 साल की यूएस बॉन्ड यील्ड 4.3 फीसदी के पार चली गई है। यूएस डॉलर इंडेक्स करीब 3 महीने की ऊंचाई पर दिख रहा है।

अमेरिका की जनवरी कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (सीपीआई) में अनुमान से ज्यादा तेजी देखने को मिली है। अमेरिका की जनवरी सीपीआई में माह दर माह के आधार पर 0.2 प्रतिशत के अनुमान के मुकाबले 0.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, यह सलाना आधार पर 2.9 फीसदी के अनुमान के मुकाबले 3.1 प्रतिशत पर रही है। अमेरिका की जनवरी कोर सीपीआई मासिक आधार पर 0.3 प्रतिशत अनुमान के मुकाबले 0.4 फीसदी पर रही है। वहीं, सालाना आधार पर ये 3.7 प्रतिशत के अनुमान के मुकाबले 3.9 प्रतिशत पर है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com