ईरान-इजराइल के बीच तनाव बढ़ने से धराशायी हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 795.87 अंकों की गिरावट

Stock Market Today : इजरायल और ईरान के बीच युद्ध की स्थितियां पैदा हो गई हैं। इसका असर वैश्विक बाजारों के साथ ही भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिला है।
Stock market opened in big decline
बड़ी गिरावट में खुला शेयर बाजारRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाईलाइट्स

  • इजरायल और ईरान के बीच युद्ध की स्थितियां पैदा हो गई हैं

  • इसका असर दुनिया भर से शेयर बाजारों पर देखने को मिल रहा है

  • भारतीय शेयर बाजार में भी आज गिरावट देखने को मिल रही है

राज एक्सप्रेस। इजरायल और ईरान के बीच युद्ध की स्थितियां पैदा हो गई हैं। इसका असर वैश्विक बाजारों के साथ ही भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिला। आज भारतीय बाजार गिरकर खुले और इसके बाद उनमें बड़ी गिरावट देखने को मिली है। शेयर बाजार में आज सेंसेक्स आज सोमवार सुबह लाल निशान में 73,315.16 अंक पर खुला। इलकरे बाद इसमें और गिरावट देखने को मिली। बीएसई बेंचमार्क इस समय 9:41 बजे 795.87 अंकों की गिरावट के साथ 73,471.83 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। एनएसई बेंचमार्क निफ्टी भी आज सुबह गिरावट के साथ 22,339.05 अंक पर खुला।

इस समय निफ्टी 242.55 अंक की गिरावट के साथ 22,276.85 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। बैंक निफ्टी में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है। बैंक निफ्टी आज सुबह 48,057.50 अंक पर गिरावट में खुला। इस समय यह 619.80 अंक की गिरावट के साथ 47,944.75 पर ट्रेड कर रहा है। सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी आज के दिन गिरावट में ट्रेड कर रहे हैं। निफ्टी फार्मा, निफ्टी एफएमसीजी, निफ्टी ऑटो, निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी आईटी, निफ्टी बैंक इंडेक्स में जोरदार बिकवाली देखने को मिली है।

आज के दिन बढ़त में दिखाई देने वाले शेयरों की संख्या नगण्य है, जबकि गिरावट वाले स्टाक्स की संख्या बहुत अधिक है। आज के दिन ओएनजीसी, हिंडाल्को, नेस्ले, नालको, टीसीएस के स्टॉक्स हरे निशान में नजर आये। जबकि आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस, एचसीएल टेक, इंफोसिस, ब्रिटानिया, टाइटन, एचयूएल और एक्सिस बैंक के स्टॉक्स लाल निशान में दिखाई दे रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले सत्रों में भारतीय शेयर बाजार में और गिरावट देखने को मिल सकती है।

इस दौरान विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बड़े पैमाने पर बिकवाली कर सकते हैं। फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती में देरी की संभावना और मार्च के अमेरिकी इनफ्लेशन के आंकड़ों की वजह से एफआईआई शेयर बाजार से पैसे निकाल सकते हैं। इसके अलावा, ईरान-इजराइल के बीच तनाव बढ़ने की वजह से भी बिकवाली की गति तेज हो सकती है। फॉरेन पोर्टफोलियो इनवेस्टर्स (एफपीआई) के निवेश की शुरुआत इस साल अच्छी रही थी और अब तक भारतीय शेयर बाजार में उन्होंने खरीदारी का सिलसिला बनाए रखा है।

शेयर बाजार के विशेषज्ञों ने इक्विटीज और डेट मार्केट में प्रवाह बने रहने पर आशंका जताई है। अप्रैल में अब तक फॉरेन पोर्टफोलियो इनवेस्टमेंट 13,347 करोड़ रुपये रहा है। पिछले कुछ हप्ताहों पर नजर डालें तो दिखाई देता है कि इस दौरान कुछ सत्रों में एफआईआई ने बड़ी संख्या में बिकवाली की है। इस दौरान एफआईआई ने 6,526.71 करोड़ रुपये की बिखवाली की है। भारत-मॉरीशस टैक्स समझौते में बदलाव की आशंका के चलते 12 अप्रैल को एफपीआई ने 8,027 करोड़ रुपये की बिकवाली की थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com