बड़े पैमाने पर प्राफिट बुकिंग की वजह से आज बाजार में देखने को मिली गिरावट
बड़े पैमाने पर प्राफिट बुकिंग की वजह से आज लगातार दबाव में रहा शेयर बाजार
ब्राडर मार्केट में निवेशकों ने की जबर्दस्त बिकवाली, जिससे बाजार पर बना दबाव
राज एक्सप्रेस । शेयर बाजार में आज रेंज बाउन्ड कारोबार होता दिखाई दिया। बड़े पैमाने पर की गई प्राफिट बुकिंग की वजह से आज बाजार लगातार दबाव में दिखाई दिया। बायर्स ने कई बार इसे ऊपर ले जाने का प्रयास किया, लेकिन वे सेलर्स के दबाव का सामना नहीं कर सके। इसी रस्साकसी की वजह से आज शाम को बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स केवल 17.39 अंक की मामूली बढ़त के साथ 73,895.54 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 33.15 अंक की गिरावट के साथ 22,442.70 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। ब्राडर मार्केट में देखने को मिली मुनाफावसूली की वजह से आज के दिन निवेशकों करीब 2.83 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
बीएसई पर सावनी फाइनेंशियल्स लिमिटेड, जीआरपी लिमिटेड, श्री नचम्मई कॉटन मिल्स, अंबो एग्रीटेक लिमिटेड, महालक्ष्मी रूबटेक एल के स्टॉक में तेजी से देखने को मिली जबकि वीएमएस इंडस्ट्रीज, नेटललिंक्स लिमिटेड, नेशनल ऑक्सीजन लिमिटेड, दौलत सिक्योरिटीज, मोस्चिप टेक्नोलॉजीज के शेयर आज के टॉप लूजर हैं। ब्राडर मार्केट की बात करें तो बीएसई मिडकैप, बीएसई स्माल कैप, बीएसई लार्ज कैप आज गिरावट में बंद हुए। बीएसई पर आज के दिन कुल 4,093 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें केवल 1,294 शेयरों में ही तेजी देखने को मिली, जबकि 2,628 शेयर आज के दिन गिरावट में बंद हुए।
बीएसई पर आज 171 शेयरों में कारोबार नहीं किया गया। 242 शेयर आज के दिन 52वीक हाई पर चले गए जबकि 26 शेयर 52वीक के निचले स्तर पर आ गए। 11 शेयरों में आज अपर सर्किट लग गया, जबकि 6 शेयर आज लोअर सर्किट में चले गए। आज के कारोबार के दौरान बीएसई का मार्केट कैप 403.43 के स्तर पर आ गया। जबकि, बीएसई का मार्केट कैप शुक्रवार 3 मई को 406.24 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह मार्केट कैप में आज की गिरावट के बीच 2.83 लाख करोड़ रुपये की कमी देखने को मिली।
एनएसई का निफ्टी आज के दिन गिरावट में बंद हुआ, ब्राडर मार्केट की बात करें तो वहां भी बड़े पैमाने पर मुनाफा वसूली की वजह से आज निराशा का माहौल देखने को मिला। निफ्टी नेक्स्ट 50 आज 833 अंक की गिरावट में बंद हुआ। जबकि निफ्टी मिडकैप सेलेक्ट 11.25 फीसदी की गिरावट में बंद हुआ। बैंक निफ्टी आज 28.25 फीसदी की गिरावट में बंद हुआ, जबकि निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज भी आज 53.70 अंक की गिरावट में बंद हुआ। आज के दिन एनएसई पर 2,758 शेयरों में कारोबार होता दिखाई दिया, जिसमें केवल 841 शेयर ही आज हरे निशान में बंद होने में सफल रहे।
एनएसई पर 1808 शेयर आज गिरावट में बंद हुए। 109 शेयरों में आज कोई कारोबार होता नहीं दिखाई दिया। एनएसई के 140 शेयर आज 52वीक के हाई पर पहुंच गए, जबकि 21 शेयर 52वीक लो पर चले गए। 101 शेयरों में अपर सर्किट लग गया, जबकि 107 शेयरों में आज के दिन लोअर सर्किट लग गया। ब्रिटैनिया, कोटक बैंक, टीसीएस, हिंदुस्तान यूनीलीवर और महिंद्रा एंड महिंद्रा आज एनएसई के टॉप गेनर हैं, जबकि टाइटन, अडाणी इंटरप्राइजेज, कोल इंडिया, बीपीसीएल और एसबीआई आज के टॉप लूजर हैं। बाजार बंद होते समय एनएसई का मार्केट कैप आज 402.90 लाख करोड़ रुपए रहा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।