शेयर बाजार बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 250 अंक ऊपर चढ़ा, एनएसई के निफ्टी-50 में 95.60 अंक की तेजी
राज एक्सप्रेस। शेयर बाजार की शुरुआत 15 दिसंबर को बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 0.39 फीसदी या 268.91 अंक की बढ़त के साथ 70,796.64 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि, निफ्टी 95.60 अंक यानी 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 21278.30 के स्तर पर है। सुबह-सुबह इंफोसिस, हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील और ओएनजीसी निफ्टी के टॉप गेनर रहे हैं। जबकि, एचडीएफसी लाइफ, पावर ग्रिड, भारती एयरटेल, नेस्ले और ब्रिटैनिया निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं।
संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को कैश मार्केट में खरीदारी की है। गुरुवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कैश मार्केट में 3,570.07 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं। जबकि, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कल कैश मार्केट में 553.17 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं।
आज वैश्विक शेयर बाजार से अच्छे संकेत अच्छे मिल रहे हैं। एशियाई शेयर बाजारों की मजबूत शुरुआत हुई है। गिफ्ट निफ्टी भी चौथाई फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। अमेरिकी बाजारों का जोश हाई पर है। डाओजोन्स दूसरे दिन रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ है। इस बीच क्रूड में तीन फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है। ब्रेंट क्रूड 76 डॉलर के पार निकल गया है।
मणप्पुरम फाइनेंस को एनएसई ने 15 दिसंबर के लिए अपनी एफएंडओ प्रतिबंध सूची में रखा है, जबकि बलरामपुर चीनी मिल्स, डेल्टा कॉर्प, हिंदुस्तान कॉपर, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, इंडिया सीमेंट्स और ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज को भी इस सूची में बरकरार रखा गया है। नेशनल एल्युमीनियम कंपनी को इस सूची से हटा दिया गया है।
उधर, हीरोमोटो कॉर्प, एथर एनर्जी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने वाली है। कंपनी ने शेयर बाजार को सूचना दी है कि वह एथर एनर्जी में अतिरिक्त 3 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी। इसके लिए 140 करोड़ रुपये का अमाउंट खर्च होगा। वर्तमान में हीरो मोटोकॉर्प की एथर एनर्जी में 36.7 प्रतिशत हिस्सेदारी है। अतिरिक्त शेयर खरीदने के बाद कंपनी की एथर एनर्जी में हिस्सेदारी बढ़कर 39.7 प्रतिशत हो जाएगी। यह डील 31 जनवरी 2024 तक पूरी होने वाली है।
यूएस डॉलर में कमजोरी दिखने और 2024 के ग्रोथ आउटलुक की वजह से मांगह में तेजी आने की संभावना के बीच कच्चे तेल की कीमत में लगभग 3 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। डब्ल्यूटीआई क्रूड का मूल्य करीब 3 फीसदी बढ़कर 71 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया जबकि, ब्रेंट क्रूड ऑयल का मूल्य 3 फीसदी चढ़कर 76 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर आ गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।