देश के टॉप बिजनेसमैन में से एक हैं कुमार मंगलम
देश के टॉप बिजनेसमैन में से एक हैं कुमार मंगलमRaj Express

28 साल की उम्र में संभाला था बिजनेस, आज देश के टॉप बिजनेसमैन में से एक हैं कुमार मंगलम

एक अच्छा बिजनेसमैन बनने के गुर कुमार मंगलम बिड़ला ने बचपन से ही अपने परिवार से सीखे हैं। भारत सरकार ने उन्हें पद्म भूषण सम्मान से भी नवाजा है।
Published on

राज एक्सप्रेस। देश के जाने-माने बिजनेसमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने 14 जून 2023 को अपने जीवन के 56 साल पुरे कर लिए। उन्होंने अपनी मेहनत और कौशल के दम पर अपना नाम बनाया है। आज वे जिस मुकाम पर हैं वहां पहुंचना हर बिजनेसमैन का सपना होता है। कुमार मंगलम देश के तीसरे सबसे बड़े व्यापारिक घराने से ताल्लुक रखते हैं। एक अच्छा बिजनेसमैन बनने के गुर कुमार मंगलम बिड़ला ने बचपन से ही अपने परिवार से सीखे हैं। देश के विकास में कुमार मंगलम के योगदान को देखते हुए ही भारत सरकार ने उन्हें पद्म भूषण सम्मान से भी नवाजा है। आज उनके जन्मदिन के मौके पर चलिए जानते हैं उनसे जुड़ी खास बातें।

कुमार मंगलम का शुरूआती जीवन

कुमार मंगलम बिड़ला का जन्म 14 जून 1967 को कोलकाता के एक मारवाड़ी परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम आदित्य विक्रम बिड़ला और माता का नाम राजश्री बिड़ला था। एक व्यापारिक परिवार में जन्मे कुमार बिड़ला ने बचपन से ही परिवार का नाम और बिज़नेस के बारे में गहराई से जानकारी हासिल की है।

कुमार मंगलम की शिक्षा

कोलकाता और मुंबई में अपना अधिकांश बचपन बिताने वाले कुमार बिड़ला ने बॉम्बे विश्वविद्यालय से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है। इसके बाद की पढ़ाई के लिए वे इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया गए। इतना ही नहीं इसके आगे की पढ़ाई के लिए वे लंदन चले गए, और लंदन बिज़नेस स्कूल से उन्होंने अपना एमबीए पूरा किया।

कैसे हुई बिज़नेस में एंट्री?

साल 1995 के दौरान कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के चलते कुमार के पिता का निधन हो गया। जिसके बाद महज 28 साल की उम्र में आदित्य बिड़ला ग्रुप की पूरी जिम्मेदारी कुमार के कंधों पर आ गई। उन्हें बिड़ला ग्रुप का चेयरमैन बनाने जाने के बाद कई लोगों ने उनकी काबिलियत पर कई सवाल उठाए। लेकिन कुमार बिड़ला ने उन सभी को गलत साबित करते हुए बिड़ला ग्रुप के बिज़नेस को बखूबी संभाला। सबसे पहले कुमार ने अपनी कंपनी की जरूरतों को समझते हुए उन्हें पूरा किया। जिसके बाद अपनी कंपनी का नेशनल के साथ ही इंटरनेशनल लेवल पर भी विस्तार करने की दिशा में कदम आगे बढ़ाए। अपनी कंपनी का बिज़नेस आगे बढ़ाने के अलावा कुमार बिड़ला कई नए सेक्टर्स में भी एंट्री करने से पीछे नहीं हटे। यह उनकी मेहनत का ही फल है कि आज आदित्य बिड़ला ग्रुप दुनिया के कई देशों में फैला हुआ है।

कितनी हैं कुमार बिड़ला की नेटवर्थ?

कुमार मंगलम बिड़ला का नाम दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 134वें नंबर पर आता है। जबकि भारत में उनका परिवार देश का 9वां सबसे अमीर परिवार बन चुका है। कुछ दिनों पहले ही सामने आई रिपोर्ट के अनुसार कुमार बिड़ला की कुल संपत्ति 13.6 अरब डॉलर आंकी गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com