इस दिवाली शुरू करें ये छोटे बिज़नेस और कमाएं बड़ा मुनाफा
राज एक्सप्रेस। दिवाली आने में अब बहुत कम समय रह गया है। इस त्यौहार का हिंदू धर्म में काफी महत्व है और इसे पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाया जाता है।दिवाली के इस सीजन में जहां एक तरफ लोगों की छुट्टियां शुरू हो जाती हैं तो वहीँ वे बाजार से कई चीजों को खरीदना भी पसंद करते हैं। ऐसे में यदि आप चाहे तो कुछ ऐसे आसान बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं जो सीजन के दौरान आपको अच्छा मुनाफा दे सकते हैं। चलिए जानते हैं इनके बारे में।
रंगोली :
दिवाली के दौरान घरों में रंगोली बनाने का काफी महत्व होता है। इस दौरान रंगोली के रंगों की डिमांड भी तेज से बढ़ने लगती है। सीजन के दौरान आप रंगोली के रंगों से लेकर अन्य सामान जैसे छपाई का सामान, कोण, पुस्तिका आदि बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं।
पटाखे :
यह तो हम सभी जानते हैं कि दिवाली पर सबसे अधिक पटाखे फोड़े जाते हैं। इस दौरान आप भी पटाखों का बिज़नेस शुरू करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको पटाखे बेचने का लाइसेंस होना होगा और आपका बिजनेस शुरू।
वॉल पेंटिंग, सजावट का सामान :
घर की सफाई से लेकर सजावट तक का सामान लोग अधिकता के साथ खरीदना पसंद करते हैं। इस सीजन आप भी वॉल पेटिंग से लेकर प्लास्टिक का सजावट वाला सामान बेचकर मुनाफे कमा सकते हैं।
मिठाई :
घरों पर इन दिनों मिठाई बनाने का रिवाज धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा है। लोग पैकेट में बंद मिठाई, शकर पारे, नमक पारे, चकली आदि को बेचना शुरू कर सकते हैं। मिठाई का यह त्यौहार आपकी कमाई के भी रास्ते खोल देगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।