श्रीनिवास पल्लिया ने संभाली विप्रो की कमान, 3 दशक से कंपनी में दे रहे हैं सेवाएं

अचानक घटे घटनाक्रम के बाद देश की तीसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी विप्रो के सीईओ थिएरी डेलापोर्टे ने इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह श्रीनिवास पल्लिया संभालेंगे।
श्रीनिवास पल्लिया
Srinivas PalliyaRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाईलाइट्स

  • तिमाही नतीजे आने के पहले थियरी डेलापोर्टे ने दिया इस्तीफा

  • 1992 में श्रीनि विप्रो में आए, संभाली हैं कई अहम जिम्मेदारियां

  • थियरी डेलापोर्टे को अचानक हटाने को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं

राज एक्सप्रेस : देश की तीसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी विप्रो के सीईओ थिएरी डेलापोर्टे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। थिएरी डेलापोर्टे ने अपना इस्तीफा उस समय दिया है, जब कुछ दिन बाद ही मार्च तिमाही के नतीजे आने वाले हैं। सीईओ थिएरी डेलापोर्टे के बाद श्रीनिवास पल्लिया इनकी जगह नए सीईओ और एमडी होंगे। विप्रो ने अपनी फाइलिंग में बताया कि उन्हें 31 मई 2024 के बाद कंपनी की सेवा से मुक्त कर दिया जाएगा। कंपनी ने कंपनी के नए सीईओ और एमडी के रूप में श्रीनिवास पल्लिया की नियुक्ति की घोषणा की है। तिमाही नतीजों से ठीक पहले थियरी डेलापोर्टे को क्यों हटाया गया, इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं।

14 माह पहले ही रुखसत हुए थियरी डेलापोर्टे

थिएरी डेलापोर्टे ने अपना 5 साल का कार्यकाल समाप्त होने के 14 माह पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने 6 जुलाई, 2020 को विप्रो के सीईओ और एमडी के रूप मे पदभार संभाला था। उनका 5 साल का कार्यकाल जुलाई 2025 में समाप्त होना था। उन्होंने पद क्यों छोड़ा अब यह सवाल किया जा रहा है। बताया जाता है कि कंपनी के संस्थापक अजीम प्रेमजी विप्रो की स्थिति से संतुष्ट नहीं थ। उनके बेटे रिशद ने जुलाई 2023 में आयोजित एजीएम में कहा था कि थियरे डेलापोर्टे को उनका और बोर्ड का पूरा समर्थन है। हालांकि, अचानक आई उनके इस्तीफे की खबर सुनकर उद्योग जगत हैरानी में है।

विप्रो में कई अहम जिम्मेदारियां संभाल चुके है श्रीनि

विप्रो में एमडी और सीईओ के रूप में शामिल होने वाले श्रीनिवास पल्लिया विप्रो के ही कर्मचारी हैं। वह 1992 में विप्रो में शामिल हुए थे और तब से अब तक उन्होंने कंपनी में कई अहम जिम्मेदारियां निभाई है। इस दौरान उन्होंने विप्रो की उपभोक्ता व्यवसाय इकाई के अध्यक्ष और बिजनेस एप्लीकेशन सर्विसेज के वैश्विक प्रमुख की भी जिम्मेदारी निभाई है। अब वह कंपनी के नए सीईओ की भूमिका निभाएंगे। विप्रो लिमिटेड के चेयरमैन ऋषद प्रेमजी ने कहा, श्रीनि हमारी कंपनी और उद्योग के लिए इस महत्वपूर्ण क्षण में विप्रो का नेतृत्व करने के लिए एक आदर्श लीडर हैं। पिछले चार सालों में, विप्रो ने सबसे चुनौतीपूर्ण समय से गुजरते हुए एक बड़ा बदलाव देखा है।

श्रीनि ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से किया है एमबीए

इस दौरान कंपनी की कार्यप्रणाली और रणनीतिक शैलियों में भी बड़ा बदलाव आया है। ऋषद प्रेमजी ने कहा कि श्रीनि इस यात्रा का एक अभिन्न अंग रहे हैं। श्री नी का ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण, विकास मानसिकता, मजबूत निष्पादन फोकस और विप्रो के मूल्यों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता, उन्हें विकास और लाभप्रदता के अगले हिस्से में प्रवेश करने के लिए एकदम उपयुक्त बनाती है। तीन दशकों से विप्रो का हिस्सा रहे श्रीनि पल्लिया ने हाल ही में कंपनी के सबसे बड़े और तेजी से बढ़ते बाजार अमेरिका 1 के सीईओ के रूप में कार्य किया है। श्रीनि पल्लिया ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सांइस से अपनी बैचलर्स डिग्री इंजीनियरिंग और मास्टर्स डिग्री मैनेजमेंट स्टडीज में ली है। इसके बाद श्रीनि पल्लिया ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल और मैकगिल एक्जीक्यूटिव इंस्टीट्यूट में कार्यकारी कार्यक्रम भी पूरा किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com